
खेत की नरवाई में लगी आग सड़क तक पहुंची, यातायात प्रभावित
खेत की नरवाई में लगी आग सड़क तक पहुंची, यातायात प्रभावित
इंदरगढ़। किसानों द्वारा नरवाई में आग लगाने से आए दिन आगजनी की घटनाएं हो रही है। इसके बाद भी किसान नरवाई में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे है। गुरूवार की दोपहर नगर के सेंवढ़ा रोड पर ग्राम दोहर-जौनिया के बीच खेत की नरवाई में लगी आग ने स्टेट हाइवे सड़क को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग की लपटों के कारण काफी समय तक यातायात प्रभावित हुआ। वहीं एक और आगजनी की घटना नगर के भांडेर रोड पर हुई जहां शादी समारोह में हुई आतिशबाजी से निकली चिंगारी झोपड़ी पर जा गिरी। इससे झोपड़ी में रखा सामान जल गया।
नगर व आसपास क्षेत्र में अभी हाल में नरवाई की आग से कई मकान जलने की घटनाएं घटित हो चुकी है और गुरूवार की दोपहर सेंवढ़ा रोड पर ग्राम दोहर-जौनिया के बीच नरवाई की आग ने विशाल रूप धारण कर हाइवे रोड पर गुजरने वाले वाहनों को प्रभावित कर दिया और वाहन दूर खड़े रहे। आग की लपटें खेत में बने एक मकान तक पहुंच गई थी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर पानी का छिड़काव कर काबू पाया। वहीं मकान जलने से बच गया। आग से सड़क किनारे खड़े पेड़ भी जलकर राख हो गए। प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं नगर के भांडेर रोड पर बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात वाटिका में शादी समारोह के दौरान की गई आतिशबाजी से वाटिका के पास स्थित झोपड़ी में गिरी चिंगारी से आग लग गई। झोपड़ी शिवम प्रजापति की बताई जा रही है। आग लगने की सूचना पर फायरबिग्रेड लेकर चालक विनोद वंशकार एवं हेल्पर बृजेंद्र बाल्मीकि ने आग पर काबू पाया और आग को बढऩे से रोक लिया गया। जब तक आग बुझाई गई तब तक झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी में शिवम का करीब 20 हजार रूपए का नुकसान हुआ है।
Published on:
12 May 2023 11:58 am

बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
