दतिया

रोड की दुर्दशा ने बदला बसों का रूट

10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है बसों को , यात्री भी हो रहे परेशान  

less than 1 minute read
Jul 13, 2023
रोड की दुर्दशा ने बदला बसों का रूट

रोड की दुर्दशा ने बदला बसों का रूट
दतिया , झांसी बाएपास रोड की दुर्दशा के चलते बसों को रूट डायवर्ट करना पड़ा।सड़क खराब होने से उन्हें 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। बस ऑपरेटर तो परेशान हैं ही यात्री भी दिक्कतों से गुजर रहे हैं।

झांसी बाएपास रोड पर सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके चलते नए फिल्टर प्लांट से लेकर रतन रॉयल होटल की ओर करीब 500 मीटर सड़क की इतनी हालत खराब है कि यहां से बड़े वाहनों का निकलना दुश्वार हो रहा है। इसी के चलते यात्री बसों को रूट डायवर्ट करना पड़ा। देखा जा सकता है कि झांसी, दिनारा ,करैरा ,ग्वालियर जाने वाली बसों को भांडेर बाईपास होकर निकलना पड़ रहा है। न्यायालय के पास से उन्हें वापस झांसी चुंगी आना पड़ रहा है।

10 किलोमीटर का पड़ रहा फेरा

सड़क की हालत ठीक होने पर पूर्व में बसें ,बस स्टैंड से सीधे झांसी बाईपास रोड होते हुए कलापुरम पहुंचती थी यहां से झांसी चुंगी और यहां से सवारियां लेकर अपने गंतव्य की हो जाती थी लेकिन अब हालत यह है कि यह बसें ,बस स्टैंड से उनाव रोड होते हुए ग्वालियर -झांसी हाईवे को जोड़ने वाले भांडेर रोड पर जाती हैं। यहां से वापस झांसी चुंगी पहुंचती हैं। इस दौरान उन्हें करीब 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

Published on:
13 Jul 2023 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर