31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो युवकों ने दोस्तों को गांव बुलाया, रात में चटकाए नौ घरों के ताले

बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम छता में छह दिन पूर्व हुई चोरी की वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा  

2 min read
Google source verification
दो युवकों ने दोस्तों को गांव बुलाया, रात में चटकाए नौ घरों के ताले

दो युवकों ने दोस्तों को गांव बुलाया, रात में चटकाए नौ घरों के ताले

दो युवकों ने दोस्तों को गांव बुलाया, रात में चटकाए नौ घरों के ताले
दतिया। गांव के दो युवकों ने अपने एक दोस्त को बुलाया। दोस्त के साथ उसका एक और साथी आया। चारों ने मिल कर गांव में एक साथ नौ घरों के ताले चटकाए और नगदी व जेवरात पर उड़ा दिए। यह बाकया छह दिन पूर्व बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम छता में हुई एक साथ नौ चोरियों का है। पुलिस ने चोरियों का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीओपी बड़ौनी दीपक नायक ने बुधवार को ग्राम छता में हुई चोरियों के खुलासे और आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी दी। उन्होने बताया कि 18 - 19 मई की दरम्यानी रात छता गांव में नीरेंद्र पुत्र हरीओम सिंह चौहान, जितेंद्र अहिरवार, कमलेश कुशवाह, जहेंद्र कुशवाह सहित पांच घरों के ताले टूटे थे। पुलिस ने इस मामले में नीरेंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने चोरी की इन घटनाओं को चुनौती के रूप में लिया और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के निर्देशन में काम किया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार काम करने की बजह से छह दिन में चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया। चोरी का खुलासा करने में थाना प्रभारी कमल गोयल के साथ एएसआई मान सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र पचौरी, रामसेवक, राम सिंह, आरक्षक सूरज की मुख्य भूमिका रही।

18 घंटे गांव में रुकी पुलिस, छह टीमों ने की पूछताछ

बड़ौनी थाना प्रभारी कमल गोयल ने बताया कि चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने की टीम ने 18 घंटे गांव में कैंप किया। टीम ने 18 घंटे कैंप करने के साथ छह टीमों ने अलग - अलग लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संदेही के तौर पर काशीराम बंशकार निवासी छता, श्यामसुंदर यादव निवासी छता के नाम सामने आए। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होने पहले तो घटना स्वीकार नहीं की। लेकिन जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होने चोरी की घटना को स्वीकार किया। उन्होने बताया कि उन्होने इस घटना को ग्राम सेरसा थाना उनाव निवासी मोनू परिहार व उसके एक साथी के साथ अंजाम दिया। घटना का मास्टर माइंड मोनू परिहार है जो अभी पुलिस हिरासत में नहीं आ पाया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी काशीराम व श्याम सुंदर से चोरी किए गए आभूषण व नगदी बरामद की गई है। आरोपी नगदी व सामान की कुल कीमत 61360 रुपए है।

Story Loader