
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने महिलाएं बैकों में खाता खुलवाएं: गृह मंत्री
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने महिलाएं बैकों में खाता खुलवाएं: गृह मंत्री
फोरलेन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन
दतिया ,गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजपुर, मडगुंवा, खदरावनी और बिलौनी में पहुंचकर विकास यात्रा में भाग लिया और ग्रामीणों को विकास कार्यो की सौगातें दीं।विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को हितलाभ देकर विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया।
उन्होंने उक्त ग्रामों के वरिष्ठजनों का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पाहार से भी सम्मान किया। विकास यात्रा के गांव में पहुंचने पर महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा भी निकाली गई।उन्होंने लाड़ली बहना योजना की जानकारी देते हुए सभी महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि बैंकों में अपने खाते खुलवाकर उन्हें आधार लिंक से जुड़वा लें। इस दौरान ग्रामीणों से शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ योजनाओं में मिले लाभ के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। इसदौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला,विपिन गोस्वामी, गिन्नी राजा परमार, सरपंच लक्ष्मी रामजी यादव,अतुल भूरे चौधरी,रमेश नायक समेत अन्य मौजूद रहे।इससे पूर्व शनिवार की देरशाम न्यू कलेक्ट्रेट से ठंडी सड़क तक 8. 83 करोड़ की लागत से फोरलेन मार्ग का भूमि पूजन किया।
Published on:
20 Mar 2023 11:20 am

बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
