31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa News: 14 लाख में खरीदी सोने की सिल्ली, चैक कराया तो उड़ गए होश, हरियाणा से आरोपी अरेस्ट

Dausa News: नकली सोने की ईंट दिखाकर 14 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर राशि को भी बरामद कर लिया।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Mar 01, 2025

दौसा। राष्ट्रीय राजमार्ग 21 स्थित एक्सप्रेस वे इंटरचेंज के समीप नकली सोने की ईंट दिखाकर 14 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर राशि को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

सदर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सागर राणा के सुपरविजन में गठित टीम ने 14 लाख रुपए की नकली सोने की ईंट बेचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

उन्होंने ने बताया कि सौरभ पुत्र शंकर पन्नू निवासी रिद्धी सिद्धी थाना सदर श्रीगंगानगर ने रिपोर्ट दी कि एक व्यक्ति का मोबाइल पर कॉल आया और बताया कि उसके पास पूर्वजों का 3-4 किलो पुराना सोना पड़ा है। इस पर वह उसके चुंगल में फंस गया।

सैम्पल के तौर पर दिया सोने की सिल्ली का टुकडा

परिवादी ने बताया कि 20 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग के इंटरचेंज के समीप राजू नाम का व्यक्ति बनकर उसे सैम्पल के तौर पर सोने की सिल्ली का एक टुकड़ा दिया जिसको स्वर्णकार के यहां चैक करवाया तो असली सोना निकला।

14 लाख में खरीदी सोने की सिल्ली

28 जनवरी को आरोपी के बताए अनुसार दौसा आया और सोने की एक सिल्ली 14 लाख रुपए में खरीद ली। उसे बाद में स्वर्णकार को चैक कराया तो वह पीतल की सिल्ली निकली। इस प्रकार षड़यंत्रपूर्वक जाल में फंसाकर नकली सोने की सिल्ली देकर 14 लाख रुपए ले लिए।

यह भी पढ़ें: ठगों को मोबाइल सिम सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी अरेस्ट, 385 सिम बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपी मुबारिक पुत्र रहमत निवासी निचला मोहल्ला जलालपुर थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा को चिन्हित कर गांव बड़कली थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद निशानदेही पर परिवादी से हड़पे गए 14 लाख रुपए व मोबाइल बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें

पेपरलीक मामले में SOG को बड़ा झटका, भांभू के सहयोगी को हाईकोर्ट से मिली राहत

Story Loader