scriptलालसोट क्षेत्र में 8 व पचवारा क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतें हुई पुनर्गठन से प्रभावित | 20 Gram panchayats in Lalsot area affected by reorganization | Patrika News

लालसोट क्षेत्र में 8 व पचवारा क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतें हुई पुनर्गठन से प्रभावित

locationदौसाPublished: Nov 18, 2019 08:30:38 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

20 Gram panchayats in Lalsot area affected by reorganization: 20 ग्राम पंचायतों का हुआ पुनर्गठन

लालसोट क्षेत्र में 8 व पचवारा क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतें हुई पुनर्गठन से प्रभावित

लालसोट क्षेत्र में 8 व पचवारा क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतें हुई पुनर्गठन से प्रभावित

लालसोट. क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन करते हुए उनमे शामिल गांवों में फेरबदल किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार लालसोट क्षेत्र में 8 व रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में 12 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन करते हुए 10 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। लालसोट की श्यामपुरा कलां ग्राम पंचायत में श्यामपुरा कलां, रामसिंहपुरा, प्रेमपुरा व भारमल का बास, चैनपुरा खुर्द व बाढ प्रेमपुरा गांवों को शामिल किया गया है।
20 Gram panchayats in Lalsot area affected by reorganization

सवांसा ग्राम पंचायत में सवांसा व थूणियाधिराजपुरा गांवों को शामिल किया गया। देवली ग्राम पंचायत में देवली, मोहबतपुरा, नारायणपुरा, श्री रधुनाथपुरा चक1,चक 2 व चक 3 गांवों को शामिल किया गया है। श्रीमा ग्राम पंचायत में श्रीमा व बाढ़ श्रीमा को शामिल किया गया है। शिवसिंहपुरा ग्राम पंचायत में शिवसिंहपुरा, बाढ शिवसिंहपुरा, मटलाना, पृथ्वीसिंहपुरा व चक पृथ्वीसिंहपुरा गांवों को शामिल किया गया है। तलावगांव ग्राम पंचायत में चिमनपुरा, पट्टी चिमनपुरा, श्रीगोविंदपुरा, चक विजयपुरा, खारजी विजयपुरा, गूदडिय़ा, कर्णपुरा चक 1, चक 2, चक 3 व चक 4 गांवों को शामिल किया है।
चौण्डियावास ग्राम पंचायत में चौण्डियावास, माधोपुरा, सीताराम पुरा चक 1, चक 2, अजबपुरा, बड़का पाड़ा, लाखनपुर व उगरियावास गांवों को शामिल किया गया है। चांदसेन ग्राम पंचायत में चांदसेन, थलौज, चकरोडा, लाडपुरा, चक चांदसेन, बाढ तातार सिंह चक 2, सीतारामपुरा चक 3, पीताम्बर भारती, सालगरामपुरा चक 1, चक 2, चक 3, चक4, चक 5, चक 6, चक 7, भगवतपुरा, सनक्या, बाढ तातार सिंह चक 1 एवं चक 3 गांवों को शामिल किया गया है।
इसी तरह नव गठित पंचायत समिति रामगढ पचवारा की कालूवास ग्राम पंचायत में कालूवास, मोहम्मदपुरा व गुढा संपतपुरा गांवों को शामिल किया गया है। डूंगरपुर ग्राम पंचायत में डूंगरपुर, नेहड़ी जसवंतपुरा, श्यामपुरा हबीबपुरा,अरण्या खुर्द व , श्रीरामचंद्रपुरा उर्फ नयागांव को शामिल किया गया है। सलेमपुरा ग्राम पंचायत में सलेमपुरा, मानपुरा,दुर्जनवास, चक दुर्जनवास एवं गोदावास को शामिल किया गया है।
डोब ग्राम पंचायत में डोब खालसा, डोब जागीर, रामसर, चक रामसर, लाहड़ी का बास, चक खारजी, रामसिंहपुरा, अलीपुरा गांवों को शामिल किया है। पालुंदा ग्राम पंचायत में पालुंदा, रामपुरा कलां, रामपुरा कलां ढाणी मीनान, चक अलीपुरा, झूपडिय़ा राजावतान को शामिल किया गया है। नयावास ग्राम पंचायत में नयावास, टोडामीना, मौलाई व चांदपुर गांवों को शामिल किया गया है। बिदरखा ग्राम पंचायत में बिदरखा, कवंरपुरा, गंडलाई, केला का बास, सीतापुरा, रामपुरा कलां, मालावास, चक मालावास गांवों को शामिल किया गया है।
सोनड़ ग्राम पंचायत में सोनड़, सिंदोली, बाढ बड़वा गांवों को शामिल किया गया है। गंागल्यावास ग्राम पंचायत में गांगल्यावास, डोबला खुर्द, बीजलवास, नौरंगपुरा, सूरजपुरा, बासड़ा उर्फ बिदरखा, काल्यावास, बाढ़ काल्यावास, सवाई माधोपुरा, चक सवाई माधोपुरा गांवों को शामिल किया गया है। बीछ्या ग्राम पंचायत में बीछ्या, बाढ फतेहपुरा, हमीरपुरा, राणौली, बीलका गांवों को शामिल किया गया है। अमराबाद ग्राम पंचायत में अमराबाद, बाढ देहलाल, श्रीया, बाढ रतनपुरा, बाढ जीता, दयालपुरा, देहलाल गांवों को शामिल किया गया है। निजामपुरा ग्राम पंचायत में निजामपुरा, डाबर कलां, अरण्या कलां, पालड़ी, सुल्तानपुरा गांवों में शामिल किया गया है।

नवगठित ग्राम पंचायतों में इन गांवों को किया शामिल


पंचायत पुनर्गठन में नव गठित ग्राम पंचायज रतनपुरा में रतनपुरा, उदयपुरा, बाढ उदयपुरा, बाढ रतनपुरा, रायमलपुरा, बाढ नोंदपुरा गांवों को शामिल किया गया है। श्रीरामपुरा ग्राम पंचायत में श्रीरामपुरा, बरेड़ी, मुण्डिया व बाढ मुण्डिया गांवों को शामिल किया गया है। महाराजपुरा ग्राम पंचायत में महाराजपुरा, राजपुरा, लोरवाड़ा, विजयपुरा गांवों को शामिल किया गया है। गोपालपुरा ग्राम पंचायत में गोपालपुरा, निचूनिया, सहसपुरा, सिंगपुरा, चैनपुरा कलां गांवों को शामिल किया गया है।
ढोलावास ग्राम पंचायत में ढोलावास, पातलवास, शाहजानपुरा,बाढ तुसादरी, चक पातलवास एवं खेड़ा पातलवास गांवों को शामिल किया गया है। रालावास ग्राम पंचायत में रालावास व टोरड़ा गांवों को शामिल किया गया है। भांवता ग्राम पंचायत में भावंता,धोली, खेमपुरी, खेमपुरी ढाणी मीणान, हामावास ,चोडियावास गांवों को शामिल किया गया है।
जगनेर तुर्कान में जगनेर तुर्कान, रामनगर रेवड़ी, चक अभयपुरा, सिसोदिया, चक जगनेर गांवों को शामिल किया गया है। कुशलपुरा ग्राम पंचायत में कुशलपुरा, नापा का पास, नापा का बास चक 1, चक 2, चक 3, उगरपुरा, बाढ उगरपुरा, भोवतपुरा, चारणवास, बाढ भोवतपुरा गांवों को शामिल किया गया है। बीड़ोली ग्राम पंचायत में बीड़ोली, आभानेरी, डाबर खुर्द, बाढ डाबर कलां, बामनहेड़ी, कवरपुरा गांवों को शामिल किया गया है। (नि.प्र.)

इनका टूटा सपना


पंचायत पुनर्गठन की प्रक्रिया के दौरान लालसोट व रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में 15 नवीन ग्राम पंचायतें बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन निर्धारित मापदंडों पर खरा नहीं उतरने पर प्रारूप में प्रस्तावित पांच ग्राम पंचायतों का सपना टूट गया है। पुनर्गठन में जीतपुर, लाखनपुर, लाडपुरा, गोल व समेल को ग्राम पंचायत को दर्जा नहीं मिल सका है।(नि.प्र.)
20 Gram panchayats in Lalsot area affected by reorganization

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो