23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 मण आटा की पूरी, 15 मण सूजी का हलवा, 11 मण दाल के पकौड़े की बनाई प्रसादी

20 mana flour puri, 15 mana semolina pudding, 11 mana dal pakoras made with prasadi....हजारों लोगों ने पाई पौषबड़ा प्रसादी

2 min read
Google source verification
20 मण आटा की पूरी, 15 मण सूजी का हलवा, 11 मण दाल के पकौड़े की बनाई प्रसादी

20 मण आटा की पूरी, 15 मण सूजी का हलवा, 11 मण दाल के पकौड़े की बनाई प्रसादी

कुण्डल. दौसा-बांदीकुई वाया कुण्डल एमडीआर -48 राजमार्ग पर भेड़ोली गांव स्थित श्री सिद्धेश्वर बालाजी मन्दिर में पौषबड़ा महोत्सव आयोजित हुआ। इसमें हजारों लोगों ने पंगत प्रसादी पाई।
दो दिवसीय पौषबड़ा महोत्सव के तहत मन्दिर में रामायण पाठ व रामधुनी के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। दूसरे दिन रामायण की पूर्णाहुति के बाद बालाजी के पौषबडा का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण शुरू किया गया। इस अवसर पर बालाजी की आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई। मन्दिर परिसर में आयोजित महाआरती में सैकडों श्रद्धालु मौजूद रहे।
उपसरपंच कालूराम ने बताया कि मन्दिर परिसर में दर्जनों हलवाई सुबह से ही प्रसादी निर्माण कार्य मेें जुटे रहे। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मन्दिर परिसर में पहुंचकर बालाजी के प्रसाद चढ़ाकर जीवन में खुशहाल रहने की मन्नत मांगी। प्रसादी के तहत श्रद्धालुओं को सूजी का हलवा व दाल के पकौडे, पूरी व सब्जी बनाकर परोसी गई।
उपसरपंच ने बताया कि प्रसादी में 20 मण आटा की पूरी, 15 मण सूजी का हलवा, 11 मण दाल के पकौड़े बनाकर परोसे गए।


लालसोट. क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। शहर के आजाद चौक पर मित्र मंडल के तत्वावधान में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ। इसी तरह रामसर गांव के नृसिंह भगवान मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव के तहत झांकी सजाई गई।भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पंगत में प्रसादी वितरण किया गया। इसी तरह जगनेर गांव में रायमलबाबा मंदिर पर पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को पौष बड़ा प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर सत्यनारायण शर्मा आदि मौजूद थे।(नि.प्र.)


भजनों पर झूमे श्रद्धालु
दौसा. श्रीश्याम मंदिर चरणधाम सेवा परिवार का पारिवारिक नववर्ष स्नेह मिलन एवम पौष बड़ा महोत्सव आयोजित हुआ। प्रसादी पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दोपहर को दौसा के अजय शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। श्याम प्रभु की नयनाभिराम झांकी भी सजाई गई। अंत में भोग लगाकर श्रद्धालुओं की पंगत लगाकर प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम में मंदिर सदस्य परिवारों के साथ जगन्नाथपुरी यात्रा पर गए श्याम प्रेमी भी सम्मिलित हुए।यह जानकारी राजेश ठाकुरिया ने दी।