
सिकंदरा . गीजगढ़. सिकंदरा थाना इलाके के बहरावण्डा गांव में तड़के गढ़मोरा गांव से बालाहेड़ी बकरा मण्डी में जा रही पिकअप को रुकवाकर करीब एक दर्जन आरोपित देशी कट्टे की नोक पर दो दर्जन से अधिक बकरे-बकरियां लूट ले गए। पिकअप में आए आरोपितों ने पहले तो देशी कट्टे से हवाई फायर किया, फिर पीडि़त सात व्यापारियों के साथ मारपीट कर बकरे लूट कर फरार हो गए। सूचना पर थाना पुलिस ने नाकाबंद की कराई, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने बताया कि करौली जिले के गढ़मोरा निवासी हरदयाल, गोपाल, विजय, अजय, कन्हैयालाल खटीक, हरिराम कोली व चालक हुकमङ्क्षसह रात को पिकअप में गढ़मोरा गांव से 99 बकरे-बकरियां भरकर महुवा के बालाहेड़ी बकरा मण्डी में बेचने के लिए जा रहे थे। रात करीब तीन बजे बहरावण्डा गांव के समीप छात्रावास से आगे निकलते ही पीछे आई पिकअप में करीब एक दर्जन लुटेरों ने गाड़ी को रुकवाकर देशी कट्टे से हवाई फायर किया। इससे व्यापारी डर गए। लुटेरों ने व्यापारियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद व्यापारियों की पिकअप से एक-एक कर 26 बकरे-बकरियां उतारकर अपनी पिकअप में भरकर भाग गए।
बकरा व्यापारियों ने घटना की सूचना सिकंदरा थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस व लांका चौकी से पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं लगा। थाना प्रभारी कुशालसिंह ने बताया कि व्यापारियों की निशानदेही पर आरोपितों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
आग से नुकसान
बैजूपाड़ा (बिवाई). ग्राम पंचायत बालाहेड़ा के अलीपुर गांव में सोमवार को आग लगने से छह पाटोरपोश घर क्षतिग्रस्त हो गए। चारा, बिस्तर एवं चारपाई जल कर राख हो गई। पीडि़त किशनसहाय मीणा उर्फ पप्पूराम व नमोनारायण मीणा ने बताया कि अचानक आग लग गई। इससे पाटोरपोश पर लगी पट्टियां टूट कर गिर गई। सूचना पर सरपंच सीताराम मीणा व पटवारी ने मौके पर पहुंच कर पीडि़त परिवार को ढांढ़स बंधाया और सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर शेरसिंह मीणा सहित कई लोग थे। इसी प्रकार गुढ़ाकटला में भी हरिसिंह सैनी एवं गौरा देवी के छप्परपोश घरों में आग लग जाने से हजारों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। सरपंच छोटेलाल सैनी ने बताया कि आग से बिस्तर, चारा, अनाज एवं अन्य सामान जल गया।
Published on:
27 Mar 2018 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
