दौसा. साइबर थाना पुलिस ने 3.58 लाख की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सुरेश कुमार मीना निवासी श्रीमा ने 18 मार्च को मामला दर्ज कराया था कि उसकी सगाई के चार-पांच दिन बार किसी ने मंगेतर बनकर फोन किया। इसके बाद लगातार बात होती रही और फिर इमरजेंसी बताकर 3.58 लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिए। शादी के बाद जब पत्नी से इस बारे में बात की तो ठगी का पता लगा।
पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी गणेश उर्फ दिलखुश माली निवासी कुशतला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से नजर रखकर रिश्तेदार या पीडि़त बनकर ठगी करते हैं। आरोपी की आवाज पतली है, जिसका फायदा उठाकर लड़की की आवाज में बात कर झांसे में ले लेता है। मुख्य आरोपी से दो मोबाइल, एक लैपटॉप व सिम कार्ड, एक बाइक व 35 हजार रुपए बरामद किए जा चुके हैं। इस मामले में चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।