23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

Rajasthan Election : दौसा जिले में सुबह 9:00 बजे तक 8.93 फीसदी कुल मतदान

1238 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू

Google source verification

दौसा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में1238 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हुआ।
निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सुबह से ही कई बूथों पर मतदाताओं की कतार नजर आई तो कुछ बूथों पर सुबह साढ़े आठ बजे तक गिने चुने मतदाता ही बूथों पर नजर आए। मतदान के दौरान मेले जैसा माहौल नजर आया। लालसोट क्षेत्र में क्षेत्र में 264 बूथों पर मत डाले जा रहे हैं।
आठ बूथों पर महिला कार्मिक तैनात हैं। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। यहां
2 लाख 55 हजार 108 मतदाता करेंगें अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
लालसोट सीट पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें मुख्य मुकाबला कांग्रेस के परसादीलाल व भाजपा के रामबिलास के बीच कड़ा मुकाबला है। लालसोट से कांग्रेस प्रत्याशी परसादी लाल मीणा ने मतदान से पूर्व महाकाली माता मंदिर पहुंचकर पूजा की।
इसी प्रकार बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में 238 बूथों पर 2 लाख 21 हजार 558 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। क्षेत्र के बूथों पर सुबह से लगने वोटरों की कतार लगी नजर आई। क्षेत्र में संवेदनशील 176 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग हो रही है।

इसी प्रकार सिकराय विधानसभा सभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 8:30 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल ने आलुदा में अपना मत डाला। 13 ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी आई। बाद में सभी को करवाया ठीक। सभी मतदान केन्द्रों पर शांति पूर्ण मतदान जारी है।

इसी प्रकार महुवा विधानसभा क्षेत्र में पहले 2 घंटे में 8.72 फीसदी मतदान हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला ने अपने पैतृक गांव हुडला के बूथ पर मतदान किया। दौसा में भाजपा प्रत्याशी शंकरलाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ मतदान करने बूथ पर पहुंचे।


सुबह नौ बजे तक मतदान

बांदीकुई 11.58 फीसदी

दौसा 7.84 फीसदी

लालसोट 7.47 फीसदी

महुवा 8.81 फीसदी

सिकराय 9.20 फीसदी