28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीपल विवाह में दिखी सामाजिक समरसता की झलक

सर्वसमाज के लोगों ने की शिरकत

2 min read
Google source verification
A glimpse of social harmony in Pipal marriage

पीपल विवाह में दिखी सामाजिक समरसता की झलक

लालसोट . उपखण्ड के मटलाना गांव में बुधवार को सर्व समाज के तत्वावधान में सामाजिक समरसता के बीच दो पीपल के विवाह की रस्म को निभाया गया। आयोजन में गांव केे सर्व समाज ने समान रूप से भागीदारी की। आयोजन के दौरान एक पीपल के कन्यादान की रस्म गंगाराम कोली व दूसरी पीपल के कन्यादान की रस्म सांवलराम मीना ने पूरी की।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि इस तरह केे आयोजन से हमारा तानाबाना और अधिक मजबूत होता है।
मटलाना गांव केे ग्रामीणों ने पीपल विवाह के माध्यम से सामाजिक समरसता का नायाब उदाहरण पेश किया है जो कि अनुकरणीय भी है। इस मौकेे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समरसता प्रभारी महावीर, विभाग प्रचारक पवन कुमार, जिला प्रचारक नरेन्द्र एवं सरपंच संघ अध्यक्ष हरकेश मटलाना समेत कई जने मौजूद थे। पद दंगल में कई गायक मंडलियों के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। पीपल विवाह के रस्म से पूर्व रुपपुरा गांव से ठाकुरजी की बारात गाजे बाजे के साथ मटलाना पहुंची। मटलाना गांव के ग्रामीणों ने ठाकुरजी की बारात का स्वागत किया।(नि.प्र.)

शहीद जवानों के आश्रितों को सौंपी सहायता राशि
महुवा. गगवाना के स्माईल ग्रुप ने शहीद जवानों के आश्रितों को सहायता के लिए 11 हजार की सहायता राशि की डिमाण्ड ड्राप्ट उपखण्ड अधिकारी रतनलाल योगी को सौंपी।

स्माइल ग्रुप सदस्यों ने बताया कि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शहीद जवानों के आश्रितों के लिए राशि इक_ा की और शहीद के परिवारजनों के लिए उपखण्ड अधिकारी को उपखण्ड कार्यालय में डीडी सौंपी। इससे पूर्व भी स्माइल ग्रुप द्वारा अनेक सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई जा रही है। इस अवसर पर मुकेश, श्रीराम, कैलाश, सीताराम, देवीसहाय, निरंजन, पप्पू, संतोष, जनक, राधेश्याम, मटरू, रतन व किशन सहित अनेक लोग मौजूद थे। (महुवा ग्रामीण)

आदर्श आचार संहिता की करें पालना
सिकराय (दौसा). आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हरिताभ आदित्य ने सिकराय विधानसभा क्षेत्र के सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने व पुलिस अधिकारी मतदान केंद्र का भ्रमण कर लोगों को भयमुक्त मतदान का संदेश देते हुए अशांति फैलाने वाले समाजकंटक को पाबंद करें। ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की अशांति नहीं हो।

उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी-अधिकारी पार्टियों की गतिविधि में लिप्त पाया गया तो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी बैठक में मानपुर सीओ सुरेश मीणा, मानपुर थाना प्रभारी सुरेंद्रकुमार सिकंदरा के कुशालसिंह, बालाजी थाना प्रभारी सीमा सहित ब्लॉक के स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।