
लालसोट. शहर से गुजर रहे 11 बी पर एसडीएम कार्यालय के सामने रविवार रात्रि को स्कार्पियो में सवार हो कर आए लुटेरे चालक व खल्लासी को बंधक बना कर कुरकुरों से भरे ट्रक को लूट ले गए। लालसोट थाना प्रभारी मनोहर लाल ने बताया कि रविवार रात्रि करीब डेढ़ बजे कुरकुरों से भरा एक ट्रक ब्यावर से बाड़ी की ओर जा रहा था। इस दौरान शहर में गंगापुर रोड पर से थोड़ा आगे चलते ही सवार लुटेरों ने अपनी कार को ट्रक के आगे लगा दिया।
ट्रक में सवार चालक रवि कुमार व खल्लासी सुरेश निवासी कानाखेड़ा थाना सदर ब्यावर के साथ मारपीट करते हुए उन्हे बंधक बना कर कार में पटक लिया और ट्रक को लूट ले गए। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद लुटेरे ट्रक के चालक व खल्लासी के हाथ पैर बांध कर लालसोट - दौसा रोड पर राहुवास बांध के पास रोड पर ही पटक गए।
जगह-जगह कराई नाकाबंदी
पुलिस ने बताया कि ट्रक के चालक व खल्लासी ने जैसे - तैसे अपने हाथ पैर खोल कर रोड के पास एक चाय की दुकान पर उनके साथ हुई वारदात बंया की। इसके बाद दुकानदार ने रामगढ पचवारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रामगढ पचवारा पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त चालक व खल्लासी को लालसोट पुलिस के सुपर्द कर दिया। लालसोट पुलिस ने रातों रात पुलिस थानों में सूचना देकर नाकाबंदी कराई।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने लालसोट के गंगापुर सीटी रोड पर होटलों व अन्य जगहों पर लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज भी देखे। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में लूटा गया ट्रक जाते हुए व कुछ देर बाद लौटते हुए भी दिखाई दे रहा है।
चार घंटे तक तय नही हो पाया घटना स्थल
घटना के बाद करीब चार घंटे बाद भी पुलिस घटना स्थल को तय करनेे में नाकाम रही। घटना के बारे में पीडि़त चालक व खल्लासी द्वारा लूट के स्थान के बारे में दी गई जानकारी को लेकर लालसोट व मंडावरी थाना पुलिस काफी भ्रमित नजर आई। पीडि़त चालक रोड के लगी लोहे की रेलिंग व बोर्ड के आधार पर स्थान बता रहे थे, इसी भ्रम को लेकर पुलिस लालसोट से लेकर मंडावरी थाना क्षेत्र में एनएच 11 बी पर करीब चार घंटे तक मशक्कत करती रही, बाद में सुबह करीब आठ बजे पुलिस ने घटना का स्थान लालसोट उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर तय किया।
टीम गठित करने के दिए निर्देश
लालसोट सीओ मोहनलाल भी घटना की जानकारी मिलने पर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने घटना स्थल पर पहुंचे और थाना प्रभारी मनोहरलाल मीना से घटना के बारे में जानकारी ली और लुटेरों की तलाश के लिए टीम के गठित कर तलाशी अभियान को तेज करने के निर्देश दिए। (नि.प्र.)
Published on:
06 Nov 2017 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
