दौसा. वीरांगनाओं के अपमान व राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर दौसा कलक्ट्रेट के सामने चल रहा धरना सोमवार को ग्यारहवें दिन समाप्त हो गया। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने वीडियो कॉल कर समर्थकों से धरना समाप्त करने की अपील की। साथ ही कहा कि वे जब स्वस्थ होकर क्षेत्र में लौटेंगे तब बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
सांसद की अपील के बाद समर्थकों ने धरना समाप्त कर दिया। साथ ही मुख्यमंत्री व स्वायत्त शासन मंत्री के विरोध में प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें राज्यसभा सांसद के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई तथा वीरांगनाओं की मांगें पूरा करने की मांग की गई।
इस दौरान धुंधीराम मीना, रितेश पारीक, गंगासिंह, सुरेश घोषी, रतीश खैरवाल, सिकंदर पंजाबी, कल्याण सहाय सूरजपुरा, रामप्रसाद गुर्जर, हरफूल डीलर, जगदीश सिन्डोली, अनिराज मीना, रमेश रामपुरा, घनशयाम , राकेश रानिवास, कुलदीप राजपुरा, अंतु नांदरी, धारा घूमना, दर्शन घूमना, रामकेश हापावस, अशोक मादोल, शशि पारीक, शेरुसिंह घूमना, रतिराम राहुवास, आरडी बेरेर, सुनील सैनी पीआर योगी, दिगम्बर नामनेर, प्रहलाद आदि थे।