31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गम में बदली दीवाली की खुशी: लक्ष्मी पूजन करने घर आ रहे दम्पती को मारी टक्कर, पत्नी की मौत

क्ष्मी पूजन के लिए गांव से शहर में स्थित मकान पर जा रहे बाइक सवार दम्पती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Oct 27, 2022

photo1666841923.jpeg

महुवा. लक्ष्मी पूजन के लिए गांव से शहर में स्थित मकान पर जा रहे बाइक सवार दम्पती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। महुवा थाना क्षेत्र में ठेकड़ा बायपास पर सोमवार देर शाम हुए हादसे से परिवार में दीपावली की खुशियां गम में बदल गई।


यह भी पढ़ें : Diwali 2022: किसी के आंख में लगा राॅकेट, किसी के हाथ में फूटा अनार

पुलिस ने बताया कि करौली जिले के टोडाभीम थाना इलाके के टुड़ावली गांव निवासी हरिसिंह गुर्जर अपनी पत्नी प्रेमदेवी (62) के साथ गांव से महुवा स्थित अपने मकान पर लक्ष्मी पूजन करने जा रहे थे। इसी दौरान ठेकड़ा बायपास पर रॉन्ग साइड से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : जयपुर से महवा तक 36 अवैध कट, काट रहे जिंदगी की डोर

हादसे में महिला प्रेमदेवी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया तथा घायल को इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां मंगलवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद परिजनों की दीवाली की खुशियां मातम में बदल गई।

Story Loader