26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

स्कूल वैन से हादसा, 8 बच्चे घायल, मौके पर मची चीख पुकार

भांडारेज-लालासर मार्ग पर हुआ हादसा

Google source verification

दौसा. भांडारेज तहसील मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सोमवार सुबह एक निजी विद्यालय की स्कूल वैन पेड़ से जाकर टकरा गई। इसके चलते ओवरलोड स्कूल वैन में सवार आठ बच्चे घायल हो गए। जिन्हें भांडारेज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। मौके पर बच्चों की खखीख्
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल वैन में एक दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे, जबकि उसकी क्षमता 6 से 7 बच्चों की है। जो वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, वह किसी भी मायने में बाल वाहिनी की श्रेणी में नहीं आने का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया।
लोगों ने बताया कि भांडारेज की ओर से दौसा की तरफ जा रही स्कूल वाहन किसी भी अन्य वाहन के आगे पीछे से नहीं आने के बाद भी अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी और पेड़ से जाकर टकरा गई। दुर्घटना इतनी तेज थी कि गाड़ी के आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से दब गया। हादसे को देख ड्राइवर मौके पर गाड़ी को छोड़कर रवाना हो गया। तेज धमाके की आवाज आने पर पास में रहने वाले ग्रामीण दौड़कर आए। पूर्व सरपंच सीताराम मौर्य, अयोध्याप्रसाद शर्मा, जितेंद्र शर्मा सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों को वाहन से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया। प्रभारी अंजना भार्गव ने बताया कि चिकित्सालय में आठ बच्चों को भर्ती किया गया। जिसमें एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे दौसा के जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया है।

ये हुए घायल
घायलों में शगुन, सिद्धि, दिव्या, शामली, वंशिका ,दिव्यांशी आरोही, यश, हार्दिक सहित अन्य बच्चों का उपचार किया जा रहा है। सभी की स्थिति सामान्य है। मौके पर सदर पुलिस ने जाकर मामला की जानकारी लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।