दौसा. कोतवाली थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने शहर के आगरा रोड स्थित एक व्यावसायिक इमारत से देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ आरोपी विक्रम मीना निवासी अगावली थाना सिकंदरा को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी लालसिंह ने बताया कि आरोपी से हथियार लाने-बेचने के संबंध में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में एसआई हरफूल व दिनेश, कांस्टेबल दशरथ सिंह, भूपेन्द्र सिंह, प्रहलाद सिंह व विशेष भूमिका डीएसटी के विजय कुमार की रही।