बांदीकुई. जिले में हाल ही में खुली भ्रष्टाचार की परतों के बाद से निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भी सुर्खियों में बना हुआ है। इस हाइवे का निर्माण पूरा होने में अभी करीब एक साल से अधिक समय लगेगा, लेकिन उससे पहले ही भ्रष्टाचार की गाड़ी दौडऩे के मामले का हाल ही में खुलासा हुआ है। दौसा व बांदीकुई एसडीओ हाइवे निर्माण के मामले में ही रिश्वत लेने पर गिरफ्तार हुए हैं तथा तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल पर भी एफआइआर दर्ज हुई है। इस हाइवे का निर्माण भारतमाला परियोजना के पहले चरण के तहत किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद दिल्ली से मुंबई के बीच का सफर लोग 12 घंटे में तय कर सकेंगे।