
After the molestation incident, the family agreed to send them to school students
सिकंदरा. राजवास गांव की छात्राओं से डोलिका स्कूल जाते समय रास्ते में युवकों द्वारा छेड़छाड़ के मामले को लेकर स्कूल का बहिष्कार करने के बाद मंगलवार शाम राजवास गांव में बैठक आयोजित हुई। इसमें पुलिस व शिक्षकों द्वारा स्कूल के रास्ते में छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के बाद ग्रामीण विद्यार्थियों को डोलिका स्कूल भेजने पर सहमत हो गए। इससे पांच दिन चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया।
दुब्बी चौकी प्रभारी अजीतङ्क्षसह, प्रधानाचार्य रामावतार मीना सहित स्कूल के शिक्षकों ने राजवास गांव सहित सात गांवों के विद्यार्थियों के अभिभावकों से बैठक में समझाइश की। चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से गतिरोध समाप्त हुआ है। शिक्षक प्रतिदिन छात्राओं को साथ लेकर राजवास मुख्य स्टैण्ड से स्कूल व स्कूल से राजवास स्टैण्ड छोड़ेंगे। तीन-चार दिन सादा वर्दी में पुलिसकर्मी भी रास्ते में छात्राओं के साथ रहेंगे।
इस पर ग्रामीणों ने सहमति जताई। बुधवार से सभी विद्यार्थी डोलिका स्कूल पढऩे जाएंगे। चौकी प्रभारी ने बताया कि छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में सरगर्मी से आरोपितों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व राजवास गांव की छात्राओंं से डोलिका स्कूल जाते समय रास्ते में युवकों ने छेड़छाड़ कर दी थी। परिजनों ने छह युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद दोनों गांवो के ग्रामीणों में विवाद बढ़ गया। रविवार को पंचायत में राजवास सहित सात गांवों के ग्रामीणों ने डोलिका स्कूल का बहिष्कार कर दिया था।
Published on:
24 Jan 2017 08:35 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
