18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्याप्त यात्री भार फिर भी अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन का ठहराव नहीं

अनदेखी किए जाने पर दैनिक यात्रियों ने जताई नाराजगी

2 min read
Google source verification
ajmer-agra-fort-train-still-not-enough

बांदीकुई. रेलवे स्टेशन से आगरा के लिए प्रतिदिन का यात्री भार करीब तीन हजार से अधिक है और रेलवे को राजस्व आय भी अच्छी हो रही है, लेकिन 1 मई से संचालित होने वाली अजमेर - आगरा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन का बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव नहीं किया गया है। इससे क्षेत्र के लोगों में मायूसी है। जबकि बांदीकुई जंक्शन से प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी एवं पर्यटन स्थल आभानेरी जुड़े हुए हैं।


रेल सूत्रों के मुताबिक आगरा फोर्ट-जयपुर के बीच चल रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रेल प्रशासन 1 मई से बंद कर रहा है। इस ट्रेन की जगह अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जा रही है। इस ट्रेन का ठहराव फूलेरा, जयपुर ?, गांधी नगर, दौसा, खेड़ली एवं भरतपुर किया गया है। जबकि बांदीकुई जंक्शन का यात्री भार भी अच्छा है, लेकिन रेल प्रशासन की ओर से बांदीकुई की उपेक्षा की गई है। खास बात यह है कि रेल प्रशासन की ओर से आए दिन डीजल मल्टीपल (डीएमयू) ट्रेन को रद्द कर दिया जाता है। ऐसे में सुबह 8 बजे से पौने 3 बजे के बीच बांदीकुई से भरतपुर के लिए कोई ट्रेन नहीं है। अपरान्ह 2.50 बजे बांदीकुई-ऋषिकेश ट्रेन जाती है। ऐसे में यदि इस ट्रेन का ठहराव हो जाए, तो यह ट्रेन सुबह करीब साढ़े 9 बजे बांदीकुई स्टेशन पहुंचेगी। ऐसे में यात्रियों को आवागमन की समुचित सुविधा मुहैया हो सकती है। वहीं शाम को करीब सवा पांच बजे वापसी होगी।

इसके अलावा इस ट्रेन का गांधी नगर स्टेशन पर ठहराव होने के कारण यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी हद तक सुविधाजनक साबित हो सकती है। इससे रेलवे की राजस्व आय भी बढ़ सकती है। रेलवेे परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य अशोक पारीक एवं दैनिक रेल यात्री संघ के प्रदीप तिवाड़ी का कहना है, कि इस मामले में सांसद हरीश मीणा एवं रेल महाप्रबंधक से मिला जाएगा। आगरा फोर्ट जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। यदि जरुरत पड़ी तो आन्दोलन पर भी उतारू होना पड़ेगा। गौरतलब है कि बांदीकुई रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन करीब 8 हजार यात्री आवाजाही करते हैं और करीब 5 लाख रुपए से अधिक की राजस्व आय होती है। जयपुर से अलवर के बीच यह स्टेशन सबसे अधिक राजस्व आय देने वाला स्टेशन है। जन कल्याण विकास मंच अध्यक्ष विनोद शर्मा, शेषावतार शर्मा, पूर्व सरपंच राजेन्द्र लाटा, बांदीकुई फुटबॉल क्लब अध्यक्ष दिनेश पारीक, बांदीकुई क्रिकेट क्लब अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सिददू, नवनिर्माण परिषद संस्थापक अध्यक्ष शक्तिसिंह राजावत ने भी रेल प्रशासन से इस ट्रेन के ठहराव की मांग की है।

विमला तहसील अध्यक्ष मनोनीत
मेहंदीपुर बालाजी. अन्तरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के वरिष्ठ जिला प्रभारी रामकिशोर चांदेरा ने मेहंदीपुर बालाजी निवासी विमला शर्मा को महिला प्रकोष्ठ की तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया है। शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा व मुकेश शर्मा ने महिला सशक्तिकरण के लिए बालाजी, उदयपुरा, नांदरी, चांदेरा, करोडी, ठीकरिया, रायपुरा आदि गांवों का दौरा कर महिला समितियों का गठन किया।

परिण्डे लगाए
लालसोट. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरतपुरा में ईको क्लब के द्वारा पक्षियों के लिए परिण्डा लगाओ अभियान की शुरुआत की गई। प्रधानाचार्य ईश्वरलाल शर्मा के नेतृत्व में कईजगह परिण्डे लगाकर जल भरने का संकल्प लिया गया।(नि.सं.)