
अरावली चीतल एवं मारवाड़ी सूरमा रहे विजयी
लालसोट. लाल क्लब स्टेडियम पर गुरुवार से ऑल इंडिया ट्वेंटी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को खेले गए मैचों में अरावली चीतल व मारवाड़ी सूरमा विजयी रहे। प्रतियोगिता के निदेशक सुशील जैन ने बताया कि पहले मैच में अरावली चीतल ने किंग कोबरा को 95 रन से कराया। अरावली चीतल ने टॉस जीतने के बाद पहले खेलते हुए 194 रन बनाए।
इसकेे जवाब में किंग कोबरा क्लब की टीम 99 रन पर ही सिमट गई। दूसरे मैच में मारवाड़ी सूरमा ने यूपी योद्धा को 8 रन से हराया। मारवाड़ी सूरमा ने टॉस जीतने के बाद पहले खेलते हुए 155 रन बनाए, जवाब में यूपी योद्धा 148 रन पर आल आउट हो गई। शुक्रवार को हरियाण हंटर्स बनाम मारवाड़ी एवं कश्मीरी किंग्स बनाम किंग कोबरा की टीमों के बीच मुकाबले होंगे।(नि.प्र)
स्टेडियम का होगा कायाकल्प-मीना
शहर के लाल क्लब स्टेडियम पर गुरुवार को ऑल इंडिया ट्वेंटी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। खेलों से अनुशासन को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने पिछले पांच साल के दौरान लाल क्लब स्टेडियम की दुर्दशा पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में करीब ढाई करोड़ की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण किया गया था, लेकिन उसके बाद पालिका प्रशासन ने इसकी रखरखाव करने के बजाए इसे कबाडख़ाना बना दिया है।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका तत्काल यहां से अपना कबाडख़ाना हटाते हुए यहां चौकीदार की नियुक्ति करें एवं ढाई करोड़ रुपए में से शेष रही राशि का इस्तेमाल करते हुए स्टेडियम की चारदीवारी को ऊंचा किया जाए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि स्टेडियम के विकास केे लिए और भी बजट की आवश्यकता रहती है तो वे और भी अधिक राशि उपलब्ध कराएंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश सैनी ने खिलाडिय़ों को भरोसा देते हुए कहा कि स्टेडियम से सभी कबाड़ सामग्री को हटाकर नगर पालिका द्वारा स्टेडियम की चारदीवारी को और ऊंचा किया जाएगा। साथ ही इसके रख-रखाव की भी नियमित व्यवस्था की जाएगी।
इस मौके पर मंत्री ने टीमों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कमल मीना, पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष नवल झालानी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र पांखला, अशोक उपाध्याय,पार्षद सिराज मोहम्मद,चंद्र शेखर जांगिड़, राकेश बिहारी, कमलेश सैनी, राम प्रसाद सैनी, बृजमोहन सैनी, चंद्रमोहन मीना, विनीत उपाध्याय, रवि सोनी, अजय शर्मा, कंवरपाल मीना, इश्तियाक मोहम्मद समेत कई जनों ने भी संबोधित किया। समारोह में निदेशक सुशील जैन ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पेश किया। संचालन मदन पारीक ने किया।(नि.प्र)
Published on:
04 Jan 2019 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
