18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

विधानसभा चुनाव… निष्पक्ष मतदान को लेकर जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

अलर्ट मोड़ पर पुलिस प्रशासन

Google source verification

दौसा. बांदीकुई. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है। मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसको लेकर प्रशासन व पुलिस क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए हैं। अवैध शराब, राशि व मादक पदार्थों को लेकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। अद्र्धसैनिक बल व पुलिस के जवानो ने रविवार को आचार संहिता का सख्ती से पालन करने, भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान को लेकर फ्लैग मार्च निकाला। मतदाताओं से रूबरू होकर पुलिस ने निर्भीक व निडर होकर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। थाना अधिकारी बृजेश मीना के नेतृत्व में श्यालावास, कुटी, नंदगांव, बाढ़ बगीची, मालीपुरा, हाईस्कूल रोड़, मांधोगंज मंडी, वाटर वक्र्स कॉलोनी होते हुए फ्लैग मार्च गुजरा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यहां से गुजर रहे सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही हैं। इस दौरान अद्र्धसैनिक बल के जवानों सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

गुढलिया – अरनिया. आगामी विधानसभा चुनावों में आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश देने के लिए रविवार को कोलवा थाना क्षेत्र के अरनिया एवं गुढलिया आदि गांवों में पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में अद्र्ध सैनिक बल की कंपनी के महिला व पुरुष जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला । कोलवा थाना अधिकारी किताब देवी चौधरी, एएसआईं गिर्राज प्रसाद, हैड कांस्टेबल समय ङ्क्षसह, संदीप चौधरी, लल्लू प्रसाद, फूलङ्क्षसह, ने अरनिया, गुढलिया एवं धनावड गांवो में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

नांगल राजावतान. विधानसभा चुनावों को लेकर उपखण्ड के ग्राम पंचायत मलवास, लालडलीकावास व बडागांव, नांगल राजावतान, प्यारीवास, रामङ्क्षसहपुरा, मानपुरिया आदि गांवों में सीआरपीएफ के जवानों सहित पुलिस व प्रशासन ने फलैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त मतदान करने के लिए प्रेरित किया। फलैगमार्च गांव मलवास से शुरू होकर उपखण्ड के मुख्य बाजार होते हुए बडागांव पहुंचा। उपखंड अधिकारी मोहरङ्क्षसह मीणा, थानाधिकारी हनुमानसहाय आदि मौजूद थे।