दौसा. जिला मुख्यालय पर तीन दिन पूर्व हुई राजकीय आईटीआई कॉलेज की छात्रा पर हमले तथा एसिट अटैक व रेप करने की धमकी देने की घटना की देशभर में चौतरफा निंदा हो रही है। शनिवार को इस मामले ने ‘दौसा कांडÓ के नाम से ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड किया। शाम तक इस मामले को लेकर करीब 48 हजार से अधिक ट्विट किए गए। वहीं आरोपी धर्मेन्द्र मीना के नाम से भी 15 हजार से अधिक ट्विट हुए। लोगों ने घटना पर पुलिस व राज्य सरकार को भी आड़े हाथ लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
साथ ही आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग उठाई। देशभर से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के फोन परिजनों के पास आ रहे हैं। कोई घटना की जानकारी ले रहा है तो कोई आंदोलन करने की बात कह रहा है। सामाजिक और राजनीतिक रूप से भी यह प्रकरण तूल पकड़ा रहा है। भाजपा नेता राज्य सरकार को घेर रहे हैं। वहीं राजस्थान गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण सभा ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजकर आरोपियों को शीघ्र पकड़कर कठोर दण्ड देने की मांग की।
यह था मामला
गत 17 मई को आईटीआई कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा के साथ आठ-दस आरोपियों ने बाइक से गिराकर हमला किया। अभद्रता करते हुए तेजाब से अटैक करने और रेप करने की धमकी देकर फरार हो गए थे। पीडि़ता के अनुसार आरोपी छात्र कुछ दिनों से गलत इशारे व अभद्र कमेंट कर रहे थे। इसकी शिकायत कॉलेज स्टाफ से करने पर नाराज होकर आरोपियों ने हमला किया था।
तबीयत में सुधार, कॉलेज नहीं जा रही छात्रा
पीडि़त छात्रा की तबीयत में सुधार है। गुरुवार को जिला अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से अपने रिश्तेदार के घर आराम कर रही है। फिलहाल छात्रा कॉलेज नहीं जा रही है। परिजन भी अब कॉलेज नहीं भेजना चाहते हैं। परिजन रविवार तक पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद न्याय के लिए आगामी कार्रवाई करने के लिए तैयारी करेंगे।
अब तक दो गिरफ्तार
दौसा पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग तथा मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र मीना को पकड़ा है। अभी करीब 7-8 अन्य छात्र फरार चल रहे हैं।