दौसा. सदर थाना पुलिस व डीएसटी ने नकली सोने के ईंट के जरिए कम कीमत पर सोना बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक नकली सोने की ईंट व लग्जरी कार भी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भांडारेज रोड स्थित गैंदाराम के मकान के पास नकली सोने की ईंट को बेचकर ठगी करने की फिराक में आरोपियों के होने की जानकारी मिली। इस पर कांस्टेबल रोबिन सिंह को 500 रुपए का नोट देकर बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सैकुल मेव व राजेन्द्र प्रसाद निवासी भंडरा थाना जुरहरा जिला डीग को पकड़ लिया।
आरोपियों के पास सोने जैसी धातु की ईंट व हस्ताक्षरशुदा 500 का नोट मिला। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी करने की बात स्वीकार की। सदर थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर ठगी की वारदातों व सहयोगियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।