लालसोट. शहर के मंडी तिराहा के पास स्थित एक निजी बैंक के एटीएम के सामने एक संदिग्ध पिकअप में सवार अज्ञात बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर पुलिस कर्मियों को जान से मारने का प्रयास किया है। घटना बीती रात्रि की है ,जब अज्ञात बदमाशों ने एक बड़ी हिमाकत करते हुए पीछा करने पर कुछ ही देर के अंतराल में दो बार पुलिस की गाड़ी को पिकअप के पीछे वाले हिस्से से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में पुलिस की गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि किसी भी पुलिस कर्मी को कोई चोट नहीं लगी।
मामले की जानकारी देते हुए लालसोट थाना अधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब 1:00 बजे लालसोट पुलिस का जाप्ता मंडी तिराहे की ओर गश्त पर था। इसी दौरान एक निजी बैंक के एटीएम के बाहर एक संदिग्ध पिकअप खड़ी नजर आई,जिसमें तीन-चार जने सवार थे। जब पुलिस टीम ने उक्त पिकअप को चेक करने का प्रयास किया तो उसमें सवार अज्ञात बदमाश पिकअप को गौरव पथ बायपास की ओर भया ले गए,जिस पर पुलिस जाप्ते ने भी पिकअप का पीछा किया।
इस दौरान जमात चौराहे के पास पिकअप के पीछे वाले हिस्से से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी।इसके बाद अज्ञात बदमाश देवली मोड की ओर भाग छूटे। अशोक महान स्कूल के पास से यह अज्ञात बदमाशों ने अपनी पिकअप को यू टर्न करते हुए दोबारा जमात चौराहे की ओर घुमा लिया और दूसरी बार भी पिकअप के पीछे वाले हिस्से से पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दौरान पुलिस की गाड़ी में सवार जाप्ते ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और मामले की सूचना देते हुए पिकअप को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन पिकअप सवार अज्ञात बदमाश मौके से भाग छूटे। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के सभी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने में जुटी पुलिस
थानाधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि पिकअप में करीब चार-पांच जने सवार थे, जिनके पास लाठी व हथियार होने की भी आशंका है। घटना के बाद यह पिकअप ज्योतिबा फुले सर्किल होते हुए फरार हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है। थाना अधिकारी ने बताया कि इस बात की आशंका है कि पिकअप में एटीएम लूट या शराब की दुकान लूटने वाले गिरोह में शामिल बदमाश मौजूद थे।(नि.प्र)