
बच्चा यादव ने खोला ‘जोक्स का पिटारा’, प्रशंसकों को गुदगुदाया
दौसा. कपिल शर्मा शो के हास्य कलाकार बच्चा यादव (कीकू शारदा) व विधायक मुरारीलाल मीना ने रविवार को दौसा में टाइम फिटनेस क्लब का उद्घाटन किया। इस दौरान बच्चा यादव ने ‘जोक्स का पिटारा’ खोला तथा प्रशंसकों को खूब गुदगुदाया। युवक-युवतियों में यादव के साथ सेल्फी लेने का क्रेज नजर आया।
Bachha Yadav opens 'box of jokes', tickles fans
मीडिया से बातचीत में यादव ने बताया कि वे मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले हैं। मुम्बई में पढ़ाई की तथा कॉलेज थियेटर से एक्टिंग का शौक जगा। इसके बाद एक के बाद एक टीवी शो मिलते गए। बच्चा का मानना है कि कॉमेडी या एक्टिक पैदाइश होती है। यह व्यक्ति की बेसिक कला है। इसको सिखाना कठिन है, सिर्फ पॉलिश कर चमकाया जा सकता है। वैसे तो बच्चा को कई कलाकारों ने प्रभावित किया, लेकिन वर्तमान दौर में उन्हें परेश रावल, बमन ईरानी जैसी कलाकारों की अदायगी पसंद है।
इससे पूर्व क्लब के निदेशक हैदर खान ने यादव का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. घनश्याम खण्डेलवाल, विजय कुमार, डॉ. दिनेश मीना, रिषभ शर्मा, नवल खण्डेलवाल, सनवर खान, सपना सोनी, शिरिष कुमार, सईद खान आदि मौजूद थे।
Bachha Yadav opens 'box of jokes', tickles fans
रामचरण जयंती के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित
दौसा. दौसा जिला विजयवर्गीय सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय रामचरण जयंती महोत्सव के अंतर्गत विजयवर्गीय धर्मशाला में दौसा शाखा की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिला प्रवक्ता द्वारका प्रसाद कलोता ने बताया कि बच्चों की सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता तथा महिलाओं की थाली सजाओ प्रतियोगिता में समाजबंधुओं ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। परिणामों की घोषणा जयंती समारोह में की जाएगी।
इस दौरान संयोजक सुरेश कुमार कालोता, सह संयोजक कैलाश देलाड़ी, शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण जौपाड़ा, मंत्री उमाशंकर विजय, कोषाध्यक्ष नवल डांगरवाड़ा, अरुण दुब्बी, निर्मल कालोता, पवन दुब्बी, सुशील, सत्नारायण कालोता, कमलेश दुब्बी, नरेंद्र, सुरेश पीटीआई, मुकेश कालोता, युवा अध्यक्ष रमाकांत कालोता, महिला अध्यक्ष पूनम डकोता, जिला महामंत्री रामबाबू कुंडल, कृष्ण कुमार, अमित, संजय, अनिल, चेतना विजय, विनोद जौपाड़ा आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष गिर्राजप्रसाद दुब्बी ने बताया कि 26 फरवरी को जिला स्तरीय रामचरण महाराज की जयंती कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह व सहभोज आयोजित होगा। सुबह 9 बजे ओमकारेश्वर महादेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। संत गोपालराम ब्यावर धाम के आशीर्वचन होंगे।
Bachha Yadav opens 'box of jokes', tickles fans
Published on:
21 Feb 2021 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
