
मानपुर- पंचायत समिति सिकराय.
दौसा.महुवाा. नवसृजित पंचायत समिति बैजूपाड़ा से बालाहेड़ी, गगवाना व टुडियाना ग्राम पंचायतों को जोडऩे के विरोध को लेकर ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार जारी रखा जाएगा। इसके चलते जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनावी समीकरण गड़बड़ा सकते हैं।
गौरतलब है कि महुवा की तीनों ग्राम पंचायतों को नवसृजित पंचायत समिति बैजूपाड़ा से जोडऩे के विरोध में तीनों ग्राम पंचायतों के लोगों ने पूर्व में सरपंच व पंच के चुनाव का बहिष्कार किया था। इसके बाद उपचुनाव में भी भाग नहीं लिया। यहां तक की किसी ने नामांकन तक दाखिल नहीं किया था। स्थानीय निवासी अमरसिंह खींची, ओमप्रकाश ताम्बी, अशोक गगवान, पूरण खींची आदि ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए होने वाले मतदान में तीनों ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा भाग नहीं लिया जाएगा। बहिष्कार को लेकर प्रत्याशी भी तीनों ग्राम पंचायत में प्रचार-प्रसार करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। बहिष्कार के चलते जिला परिषद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समीकरण गड़बड़ा रहे हैं।
उपखंड अधिकारी अमित कुमार वर्मा ने बताया कि बैजूपाड़ा पंचायत समिति के वार्ड नंबर 16 में बालाहेड़ी व टुडियाना ग्राम पंचायत आ रही हैं। इनमें किसी भी प्रत्याशी ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है। इसके कारण यहां पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव नहीं होंगे। वहीं वार्ड नंबर 15 में गगवाना तथा नोरंगवाडा ग्राम पंचायत आ रही है। इनमें नोरंगवाड़ा ग्राम पंचायत से नामांकन दाखिल किए गए हैं। वहीं तीनों ग्राम पंचायतें जिला परिषद के वार्ड नंबर 22 के अंतर्गत आती हैं। जहां तीनों ग्राम पंचायतों में जिला परिषद के चुनाव करवाए जाएंगे।
103 बूथों पर होगा मतदान
गांव की सरकार चुनने में 17 वार्डों मे मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें बडिय़ालकलां, मीनापाड़ा, पून्दरपाड़ा, भेदाड़ी मीनान, खेड़ी, नांगलझामरवाडा़, बिवाई, गोलाड़ा, निहालपुरा, लोटवाड़ा, बैजुपाडा़, ढिगारिया भीम, बावड़ीखेड़ा, महुखुर्द, अलीपुर, सहित अन्य ग्राम पंचायत के मतदाता मतदान करेंगे।
सभी वार्डों में रोचक मुकाबला
बैजुपाड़ा पंचायत समिति के 17 वार्डों में से 16 वार्डों में ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं। इन 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 70 हजार 432 मतदाता करेंगे। 16 वार्डों में चुनावों को लेकर तस्वीर साफ नहीं हैं। सभी प्रत्याशियों ने ऐडी से चोटी का जोर लगा रखा हैं। जनसम्पर्क के दौरान वे अपने वार्डों में विकास कार्य के वादों पर ही बोलते नजर आ रहे हैं। प्रत्याशी घर-घर पहुंच कर अपने अपने चुनाव चिह्न पर ईवीएम का बटन दबाने की बात कह रहे हैं। सभी प्रत्याशी चुनावी रणभेरी में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, प्रत्याशियों ने किया प्रचार तेज
मानपुर ञ्च पत्रिका. सिकराय उपखंड में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए प्रशासन ने अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर ली है। सिकंदरा पंचायत समिति में 19 व सिकराय पंचायत समिति में 21 पंचायत समिति के लिए चुनाव होने हैं। इन चुनाव के लिए प्रथम चरण में सिकराय पंचायत समिति में 97 हजार 461 मतदाता 83 प्रत्याशियोंं के लिए मतदान करेंगे. वहीं तृतीय चरण में सिकंदरा पंचायत समिति में 84 हजार 638 मतदाता 71 प्रत्याशियोंं के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रथम चरण के मतदान को लेकर 33 भवनों में 137 मतदान बूथ केंद्र बनाए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा ने बताया कि प्रथम चरण में सिकराय व तृतीय चरण में सिकंदरा में चुनाव होंगे। इधर, दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार आमने सामने खड़े हैं। दोनों ही पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर कोशिश में जुटी हुई है। पंचायत समिति प्रधान और जिला प्रमुख बनाने को लेकर अभी से पार्टियां दांवपेच लगा रही है। सभी प्रत्याशी जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगे हैं।
Published on:
24 Aug 2021 06:56 am

बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
