19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद ने भगवा रैली निकाली, शस्त्र पूजन भी किया

बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद की ओर से दौसा गांधी चौराहे से भगवा रैली का आयोजन कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ।

2 min read
Google source verification
Dausa hindu raily

दौसा. बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद की ओर से गांधी चौराहे से भगवा रैली का आयोजन कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। रैली में बैण्ड बाजों की धुन पर देश भक्ति के गीतों से समूचा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्र्रोत हो गया। इस दौरान युवाओं ने जय श्रीराम एवं बम-बम भोले के जयकारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

मुख्य वक्ता अशोकसिंह गुर्जर ने कहा कि हिन्दू युवा जाति एवं समाज के बंधनों को तोड़ते हुए संगठित होकर आगे आएं। उन्होंने बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के महत्व के बारे में जानकारी दी। बजरंग दल सह संयोजक परमवीरसिंह ने बताया कि 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस के रुप में मनाया जाएगा।

इस मौके पर विभाग संयोजक अशोक जैमन, मंत्री रोहित डंगायच, एडवोकेट खेमसिंह, विहिप नगर अध्यक्ष कपिल राजोरिया, बजरंग दल नगर संयोजक मोहित शर्मा, लखन कश्यप, भूपेश हिन्दुस्तानी, समरवीरसिंह, मुकेश डोई, पिन्टूसिंह, शीतल महावर आदि मौजूद थे।

भाइपाइयों ने कबड्डी खेली


बांदीकुई. भाजपा नगर इकाई की ओर से बीएनजोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई बूथ स्तरीय पं.दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए। संयोजक रामसिंह तंवर ने बताया कि देव स्पोर्टस क्लब ने देव क्लब को एवं भगतसिंह क्लब ने बेटी बचाओ क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले सुशील खण्डेलवाल, मक्खन नीलोज ने खिलाडिय़ों से परिचय लेकर मैच शुरू कराया।

सह संयोजक मनोज टोडवाल ने बताया कि फाइनल मुकाबला सुबह साढ़े सात बजे देव स्पोर्टस क्लब व भगतङ्क्षसह क्लब के बीच खेला जाएगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि नागौर विधायक डॉ. मंजू बागमाल, विधायक डॉ.अलकासिंह गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा व महामंत्री रामविलास मरियाड़ा शामिल होंगे।


कुण्डल. भाजपा मण्डल कुण्डल की ओर से ग्राम पंचायत कालोता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता संयोजक राप्रसाद गुर्जर ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश जैमन ने प्रतियोगिता शुरू कराई। प्रवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि भामाशाह योजना टीम ने उज्ज्वला योजना टीम को हराया।विजेता टीम को मण्डल की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामफूल मीना, हंसराज गुर्जर, कमलेश कुमार गुर्जर, सुरेन्द्र कुमार, गिर्राज प्रसाद गुर्जर आदि मौजूद थे।


बसवा. कस्बे में भाजपा कार्यकताओं ने मेघमाला में कबड्डी खेली। बूथ नंबर 132 से 139 तक के खिलाडिय़ों ने कबड्डी खेली। विजेता टीम को कार्यकताओं की ओर से ईनाम दिए गए। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष रामधन मीणा, उपाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, छोटेलाल ईटोड़ा, नासीर खां, जसवंत सिंह राजावत आदि थे।