
Bandikui cricket mega event: BCC senior Haryana win
बांदीकुई. बांदीकुई क्रिकेट क्लब की ओर से रेलवे कॉलोनी स्थित गांधी ग्राउण्ड में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ में सोमवार को बीसीसी सीनियर व हरियाणा ने जीत दर्ज की। पहले मैच में राजगढ़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन 77 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
बीसीसी क्लब के सागर ने 19 रन देकर 4 विकेट, यश ने 3 विकेट एवं मनदीप ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में खेली बीसीसी सीनीयर ने 11 ओवर में दो विकेट खोकर ही लक्ष्य अर्जित कर लिया। दूसरे मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। केएल सैनी क्लब जयपुर 84 रन पर ऑल आउट हो गई। हरियाणा के गेंदबाज अजय शर्मा, साहित व कपूर ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में खेली हरियाणा ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने 33 व अजय ने 23 रन बनाए। अम्पायर की भूमिका शिवशंकर शर्मा, शिव मीणा, नवाब अहमद एवं प्रवीण संतिया ने की। स्कोरर प्रेमचंद एवं कॉमेन्टेटर की भूमिका पार्षद मुकेश माल ने निभाई।
आज के मुकाबले
आयोजन समिति अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सिददू ने बताया कि पहला मैच एनआरसीसी दौसा व भीलवाड़ा के बीच एवं दूसरा मैच रेवाड़ी व मरुधर जयपुर के बीच खेला जाएगा।
Published on:
07 Feb 2017 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
