30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा रेल नगरी के नाम से विख्यात ये शहर, जानें-कहां बनेगा एंट्री-एग्जिट कट?

रेल नगरी के नाम से विख्यात बांदीकुई शहर भी अब जल्द ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने बांदीकुई को एक्सप्रेस हाइवे से जोड़ने की मांग को मान लिया है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Suman Saurabh

Mar 01, 2024

nitin_gadkari.jpg

बांदीकुई। रेल नगरी के नाम से विख्यात बांदीकुई शहर भी अब जल्द ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा। इसके लिए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले बांदीकुई-जयपुर फोरलेन एक्सप्रेस-वे का लाभ क्षेत्र को दिलाने का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बांदीकुई-जयपुर फोरलेन एक्सप्रेस-वे पर द्वारापुरा में एंट्री-एग्जिट कट बनाने की सैद्धांतिक सहमति दे दी हैं। इसको लेकर गडकरी ने डीपीआर बनाने की मंजूरी भी दे दी हैं।

माना जा रहा है कि जल्द ही इंटरचेंज कट का काम शुरू हो सकता हैं। मामले को लेकर गुरुवार को सांसद जसकौर मीना, विधायक भागचंद सैनी टांकडा के नेतृत्व में इंटरचेंज संघर्ष समिति के सदस्यों ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर मुलाकात की। गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया और इंटरचेंज को लेकर लंबी मंत्रणा की। सदस्यों ने क्षेत्र में इंटरचेंज की जरूरत को लेकर प्रजेंटेशन दिया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में सैद्धांतिक सहमति देते हुए डीपीआर बनाने की मंजूरी दे दी।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई मुलाकात के बाद क्षेत्र की जनता को खुश खबरी मिली हैं। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में इंटरचेंज की बात मान ली और तत्काल डीपीआर की मंजूरी जारी कर दी। सांसद जसकौर मीना का कहना है कि केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में क्षेत्र की जनता की मांग को वाजिब माना और द्वारापुरा पर एंट्री और एक्जिट निकालने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही इंटरचेंज कट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य का पूरा खर्चा केन्द्र सरकार उठाएगी।

विधायक ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने बांदीकुई को एक्सप्रेस हाइवे से जोड़ने की मांग को मान लिया है। एक्सप्रेस वे से एंट्री व एक्जिट निकालने की सहमति और डीपीआर की मंजूरी देने को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं। गड़करी ने सांसद की मांग पर बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर बिशनपुरा के पास सिंहपुरा में अंडरपास की चौड़ाई व ऊंचाई बढ़ाने की भी मंजूरी दे दी हैं। इस मौके पर जिला मंत्री डॉ. सोमेश विजय, पृथ्वीराज सिंह भांडेडा, दिनेश बड़ाया, महेश द्वारापुरा, विमलेश शर्मा द्वारापुरा, महेश श्यामसिंहपुरा, किशन सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Story Loader