29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांदीकुई रेलवे स्टेशन : प्लेटफार्म छह को तोडकऱ रेलवे ट्रेक बिछाने का कार्य शुरू

Bandikui Railway Station: Work on laying railway track to break platfo...अब ट्रेनों को गुजारा जाएगा तीन व चार नम्बर प्लेटफार्म से

2 min read
Google source verification
बांदीकुई रेलवे स्टेशन : प्लेटफार्म छह को तोडकऱ रेलवे ट्रेक बिछाने का कार्य शुरू

बांदीकुई रेलव स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर निर्माण कार्य शुरू करने के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।

बांदीकुई. रेल प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह को तोडकऱ नए सिरे से रेलवे ट्रेक बिछाकर प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य शुरू होने के कारण इस ट्रेक से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों को प्लेटफार्म तीन व चार से गुजारना शुरू कर दिया है। इसके लिए रेलवे की ओर से 15 दिन का कॉशन भी लिया गया है। हालांकि निर्माण कार्य शुरू होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 को करीब 8 फिट की दूरी तक तोड़ा जाएगा। इसके बाद रेलवे ट्रेक छह बिछाया जाएगा। वहीं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पांच पर भी रेलवे ट्रेक बिछाया जाएगा। फिलहाल रेलवे प्लेटफार्म पांच पर लम्बे समय से रेल लाइन नहीं बिछी हुई थी।
इसके चलते मालगाडिय़ों को खड़ी करने में भी खासी परेशानी होती थी। निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही प्लेटफार्म छह पर स्थित फुट ओवरब्रिज पर जाल लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि जो ट्रेनें प्लेटफार्म एक व दो पर आती हैं। तो अधिकांश यात्री मेहंदीपुर बालाजी के लिए जाते हैं। जिन्हें अब फुट ओवरब्रिज से प्लेटफार्म पांच पर उतरकर पैदल बस स्टैण्ड जाना पड़ता है। वहीं प्लेटफार्म छह से ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। इसके चलते जोधपुर-वाराणासी मरुधर एक्सप्रेस, बांदीकुई-ईदगाह पैसेंजर सवारी गाड़ी, ऋषिकेश-बांदीकुई पैसेंजर, अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को प्लेटफार्म तीन व चार से गुजारा जा रहा है। हालांकि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को काफी हद तक सुविधाओं में इजाफा हो सकेगा। (ग्रामीण)

रेल लाइन निर्माण पूरा कराएं
दौसा. गंगापुर रेल लाइन निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने व ट्रेनों के ठहराव सहित अन्य मांगों को लेकर कालाखो निवासी रामअवतार बैरवा ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है।

अनियमितताएं मिलने पर खाद-बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई
दौसा. कृषि विभाग ने गीजगढ़ व सिकंदरा क्षेत्र में एक दर्जन खाद-बीज विक्रेताओं के खिलाफ गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की है। उप निदेशक श्रीकांत अग्निहोत्री ने बताया कि गीजगढ़ में ईश्वरचंद, किंदूरी लाल फर्म पर यूरिया अधिक दर पर विक्रय करने व अन्य अनियमितताओं के कारण यूरिया, एनपी, एसएसपी (उर्वरक) के विक्रय पर रोक (सेल स्टॉप) लगाई है। प्रेम एंटरप्राइजेज गीजगढ़ पर पोस मशीन से विक्रय नहीं करने के कारण यूरिया विक्रय पर रोक लगाई।
नाथूलाल, गिरधारीलाल गीजगढ़ फर्म का रिकॉर्ड मौके पर नहीं मिलने व अन्य अनियमितताओं को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संभवत: गीजगढ़ में निरीक्षण की खबर लगने के कारण कडी की कोठी में मीणा खाद बीज भण्डार, घुणावत खाद बीज भण्डार व राजकुमार खाद बीज भण्डार के विक्रय परिसर बंद पाए गए। इसके चलते इन फर्मों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वहीं सिकंदरा में मुकेश खाद बीज भण्डार पर पॉश मशीन का स्टॉक व मौके पर मिला स्टॉक का मिलान नहीं होने व महावीर खाद बीज भण्डार का रिकॉर्ड मौके पर नहीं मिलने के कारण नोटिस थमाया गया।