26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंशीवाल परिवार पर फिर जताया भरोसा, सिकराय विधायक का टिकट कटा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
vikram bansiwal

बंशीवाल परिवार पर फिर जताया भरोसा, सिकराय विधायक का टिकट कटा

दौसा. सिकराय विधानसभा क्षेत्र एससी आरक्षित है। यहां से भाजपा ने वर्तमान विधायक गीता वर्मा का टिकट काटकर विक्रम को मौका दिया है। गीता हाल ही में भाजपा में शामिल हुई थी तथा किरोड़ी खेमे की मानी जाती हंै। इसके बावजूद भाजपा ने युवा चेहरे पर दावं खेला है। विक्रम राजनीतिक परिवार से हैं। गत चुनाव में सिकराय से भाजपा ने उनके चाचा नंदलाल बंशीवाल को टिकट दिया था।

विक्रम के पिता जियालाल बंशीवाल दौसा से 2 बार विधायक रह चुके हैं। दादा सोहनलाल 1 बार, चाचा नंदलाल 2 बार तथा ताऊ राधेश्याम बंशीवाल भी विधायक रह चुके हैं। श्यामलाल बंशीवाल टोंक से सांसद रह चुके हैं। विक्रम वर्तमान में दौसा पंचायत समिति में सदस्य हैं तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे।


सिकराय क्षेत्र में तकरीबन सभी जातियों के मतदाता हैं, लेकिन करीब 25 प्रतिशत मतदाता एसटी हैं। ऐसे में वे ही निर्णायक माने जाते हैं। गत चुनाव में यहां से राजपा की गीता वर्मा ने चुनाव जीता था। दूसरे नंबर पर भाजपा के नंदलाल बंशीवाल तथा तीसरे पर कांगे्रस की ममता भूपेश रही थी। क्षेत्र में आम समस्याओं की जगह जातिगत समीकरण हावी रहते हैं।

प्रत्याशी का 'आधार


प्रोफेशन : पेट्रोल पंप व सिनेमा हॉल आदि व्यवसाय?
सोशल मीडिया : फेसबुक पर 4 हजार 937 फ्रेंडस हैं तथा अंतिम पोस्ट 24 सितम्बर को पिता की पुण्यतिथि पर डाली।
राजनीतिक अनुभव : दौसा से पंचायत समिति सदस्य व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष
पहचान : क्षेत्र में युवा नेता के रूप में।
कॅरियर का ग्राफ : ग्राफ लगातार बढ़ता रहा है, लेकिन दौसा प्रधान का चुनाव हारने पर झटका लगा।
लाइफ स्टाइल : पेंट-शर्ट और कुर्ता-पायजामा पहनते हैं।
ठीया : दौसा में पूनम सिनेमा

क्षेत्र की बड़ी समस्या


गांव व कस्बों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था की जाए। पत्थर व्यवसाय को बढ़ावा देने की योजनाएं क्रियान्वित हो। उ'च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के नए आयाम स्थापित हो।

टिकट मिलते ही पहली बात
पार्टी ने बहुत बड़ा मौका देकर विश्वास जताया है। अब जनता अगर मौका देगी तो ईमानदारी से कार्य करेंगे। विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।
विक्रम बंशीवाल

भाजपा किसी भी प्रत्याशी को टिकट दे। जनता भाजपा के झूठे वादों से जनता ऊब चुकी है। गत पांच साल में सिकराय की उपेक्षा हुई है।
ममता भूपेश, पिछली बार कांग्रेस प्रत्याशी

शिक्षा, स्वास्थ्य व आमजन की समस्याओं का निराकरण कराने वाले प्रत्याशी को ही जनता चुनेगी। क्षेत्र में विकास की दरकार है।
सीताराम छोकरवाड़ा, चेंजमेकर