दौसा. जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसमें राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुदेश बंसल व अनिल उपमन शामिल हुए तथा बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगजीवनराम बैरवा व महासचिव विक्रमसिंह डोई समेत कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि बार और बैंच मिलकर ही प्रकरण को निष्कर्ष तक पहुंचाते हैं, ऐसे में दोनों के मध्य अच्छे संबंध होने से परिणाम भी बेहतर आते हैं। कार्यक्रम में बालिकाओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इससे पहले हाईकोर्ट न्यायाधीश को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव प्रेमलता सैनी, जिला कलक्टर कमर चौधरी, एसपी वंदिता राणा सहित न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व प्रबुद्धजन मौजूद रहे। अभिभाषक संघ ने अधिकारियों को मांगों से भी अवगत कराया।