24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

बहनों ने भाइयों के तिलक लगाकर की दीर्घायु होने की कामना

उत्साह से मनाया गया भाई-दूज, दीपोत्सव का समापन

Google source verification

दौसा. भाई-बहन के स्नेह का पर्व भाईदूज गुरुवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को विभिन्न योग संयोगों में मनाया गया। इसके साथ ही दीपोत्सव का समापन हो गया। इस मौके पर बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को सुरक्षा का वचन देने के साथ ही उपहार भेंट किया। शहरी क्षेत्र में रेस्टोरेंट व होटल्स में खाने की बुकिंग हुई तो मिष्ठान भंडारों पर भी जमकर बिक्री हुई।


रक्षाबंधन की तरह दीपोत्सव पर भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज गोवर्धन के अगले दिन मनाया जाता है, लेकिन इस बार सूर्यग्रहण के चलते एक दिन आगे यह त्योहार मनाया गया है। भाईदूज को यम द्वितीया के नाम से जाना जाता है। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाते हुए उनकी लंबी उम्र, अच्छी सेहत, सुख-समृद्धि और अच्छे भाग्य की कामना की, साथ ही मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। भाइयों ने उपहार प्रदान किए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में त्योहार का उत्साह नजर आया। कोई अपनी बहन के घर पहुंचा तो कोई बहन अपने भाई के घर गई। इसके चलते सड़कों पर दिनभर वाहनों की रेलमपेल रही।


त्योहार पर परम्परागत रस्म के साथ नए ट्रेंड भी देखने को मिले। बहनें अब सिर्फ मिठाई ही नहीं चॉकलेट, फल, ड्राइफ्रूट, बच्चों के लिए उपहार सहित अन्य सामग्री भी लेकर पहुंची। बदले में भाइयों ने भी पसंद का उपहार दिया। इसी तरह खानपान का भी ट्रेंड भी बदल गया। बड़े शहरों की तर्ज पर अब बहनें भाइयों को परिवार सहित रेस्टोरेंट में खाना खिलाती दिखी। इसके अलावा सेल्फी व फोटोज का भी जमकर क्रेज रहा। दिनभर लोगों में त्योहारी रंग छाया रहा।