scriptसड़क दुर्घटना में मृतक जवान की देह पंचतत्व में विलीन | Body dead in road accident merges in body of five. | Patrika News
दौसा

सड़क दुर्घटना में मृतक जवान की देह पंचतत्व में विलीन

दाह-संस्कार में पहुंचे राज्यसभा सांसद

दौसाDec 13, 2020 / 09:17 am

Rajendra Jain

सड़क दुर्घटना में मृतक जवान की देह पंचतत्व में विलीन

मंडावर. सीआरपीएफ जवान के दाह- संस्कार में हिंगोटा गांव पहुंचे राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा सहित अन्य लोग।

मंडावर (दौसा). गत दिवस सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ में तैनात एक जवान की मौत होने के बाद शनिवार को उसकी देह पंचतत्व में विलीन हो गई। अन्तिम संस्कार में राज्यसभा संासद डॉ. किरोड़ीलाल मीना व पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीना सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को देर शाम अलवर- करौली मार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक पर सवार सोडा का बास हिंगोटा निवासी व सीआरपीएफ उड़मपुर (कटरा) में कांस्टेबल के पद पर तैनात लोकेश मीणा (24) पुत्र रामकिशन मीना व उसका साथी पिंटू घायल हो गए थे। ये दोनों विवाह समारोह में जा रहे थे।
हादस में लोकेश की मृत्यु हो गई थी तथा गंभीर रूप से घायल पिंटू का अभी जयपुर में उपचार जारी है। शनिवार को जवान की अन्त्येष्टि गमगीन माहौल में की गई। मुखाग्रि मृतक के बड़े भाई सुरेश ने दी। मृतक दो भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा भाई था। इस दौरान ग्रामीणों ने फौजी लोकेश का एक शहीद स्मारक बनवाने की मांग की। इस पर राज्यसभा सांसद ने रक्षा मंत्री से मिलकर इस सम्बंध में बात कर मांग को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
इधर मृतक के बड़े भाई सुरेश ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
सिकंदरा. गंगापुर-सिकंदरा सड़क मार्ग पर गोलियां मोड़ के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार एक जने की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को विक्रम (21) पुत्र रामरूप गुर्जर निवासी झांगिरिया बाइक सेे गांव जा रहा था। इसी बीच कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे विक्रम घायल हो गया। पुलिस ने घायल को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हादसे में चार जने घायल
सिकंदरा. थाना इलाके में अलग-अलग सड़क हादसे में चार जने घायल हो गए। सिकंदरा गंगापुर सड़क मार्ग पर गोलिया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन जने घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से फर्राशपुरा गांव निवासी अरविंद शर्मा, निर्मल शर्मा व अशोक बैरवा घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
दूसरी घटना देर रात सिकंदरा चौराहे पर ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार सवार भवानी सिंह गुर्जर निवासी पांचोली घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Hindi News / Dausa / सड़क दुर्घटना में मृतक जवान की देह पंचतत्व में विलीन

ट्रेंडिंग वीडियो