
बांदीकुई. पर्यटन स्थल आभानेरी की चांदबावड़ी एवं हर्षद माता मंदिर में शनिवार को हिन्दी फिल्म 'धड़क' की शूटिंग हुई। यह फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अभिनेता ईशान खट्टर एवं अभिनेत्री जानवी कपूर निभा रही है। वहीं आशुतोष राणा फिल्म में पिता की भूमिका निभा रहे हैं। चांदबावड़ी में प्रेमी-प्रेमिका का मिलन से जुड़ा शॉट लिया गया। इस फिल्म में घर वालों के शादी के लिए सहमत नहीं होने पर विरोध करने एवं भागकर शादी करने सहित प्रेम से जुड़ी कहानी है।
धर्मा प्रोडक्शन कंपनी की ओर से तैयार की जा रही इस फिल्म के निदेशक सशांक खैतान है और यह फिल्म जुलाई 2018 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दिया। हालांकि शूटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी यहां 'भूल भुलैयाÓ एवं 'भूमिÓ सहित कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यहां संजय दत्त , अमीषा पटेल सहित कई अभिनेता भी शूटिंग में शामिल हो चुके हैं। इस दौरान पर्यटन स्थल पर सैलानियों की संख्या भी काफी अधिक होने के कारण मेला जैसा माहौल बना रहा।
सैलानियों को हुई परेशानी
शूटिंग के दौरान विदेशी सैलानियों व बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया। इससे खासी परेशानी झेलनी पड़ी। कई सैलानी तो शूटिंग के दौरान सुरक्षा में खड़े गार्डों से कहासुनी तक करने पर उतारू हो गए। सैलानियों का कहना था कि जब शूटिंग हो रही है और प्रवेश पर रोक है तो सूचना बाहर चस्पा करनी चाहिए।
करीब एक घण्टे तक वे इंतजार करते रहे। इसके बाद अंदर प्रवेश दिया। ता वहां शूटिंग होने की बात कहते हुए चांदबावड़ी देखने के लिए तक जाने नहीं दिया। जबकि पर्यटकों के प्रवेश पर कोई रोक नहीं थी। यहां कार्यरत पर्यटन व पुरातत्व विभाग के कर्मचारी भी मूकदर्शक बनकर देखते रहे। कई पर्यटकों ने तो हंगामा तक कर दिया। बाद में अन्य लोगों ने समझाकर मामला शांत कर दिया।
Published on:
17 Dec 2017 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
