scriptदौसा. शिक्षा व शिक्षकों के मुद्दों पर किया मंथन | Brainstormed on the issues of education and teachers | Patrika News

दौसा. शिक्षा व शिक्षकों के मुद्दों पर किया मंथन

locationदौसाPublished: Nov 30, 2021 10:22:42 am

Submitted by:

Rajendra Jain

जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित

दौसा. शिक्षा व शिक्षकों के मुद्दों पर किया मंथन

लालसोट. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला शैक्षिक सम्मेलन को संबोधित करते स्वास्थ्य मंत्री।

दौसा. जिले में विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सोमवार से शुरू हुए। पहले दिन उद्घाटन सत्र में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शिक्षक समस्याओं के समाधान का भरोसा देकर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद शिक्षा व शिक्षकों के मुद्दों पर मंथन किया गया। अधिकतर सम्मेलनों में गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, स्थाई स्थानांतरण नीति, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण, पैराटीचर, मदरसा पैराटीचर्स का नियमितीकरण, नवीन पेंशन योजना बहाली आदि का समाधान करने की मांग उठी।
शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा की ओर से पंचायत समिति में सम्मेलन शुरू हुआ। इसमें मुख्य अतिथि कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीना ने कहा कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में बोर्ड कक्षाओं में संकायवार एवं विषयवार श्रेष्ठ परिणाम वाले विद्यार्थियों के साथ संबंधित विषय अध्यापकों का भी सम्मान किया जाएगा। विधायक कोटे से प्रति वर्ष 75 लाख रुपए शिक्षा विकास में खर्च होगा। उन्होंने शिक्षक समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया।
मुख्य वक्ता विनोदबिहारी शर्मा ने बताया कि शिक्षा नीति में शिक्षक स्थानांतरण नियम बनाकर पारदर्शिता रखे जाने का प्रयास होना चाहिए। शिक्षक की योग्यता परीक्षा दो चरणों में रहे। उपजिला प्रमुख मानधाता मीना, प्रधान प्रहलाद मीणा सीबीईओ लवाण बृजेश शर्मा, दौसा सीबीईओ राजाराम मीणा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम शर्मा, जुगल किशोर मीणा, हेमराज गुर्जर, गिर्राज प्रसाद गुर्जर आदि भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

लालसोट. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय दौसा के दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि चिकित्सा परसादीलाल मीणा ने सोमवार को संस्कृत महाविद्यालय लालसोट में किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक से ही देश और राष्ट्र का निर्माण होता है।शिक्षक व डॉक्टर दोनों ही समाज के सेवक हैं। राजनीतिक आधार पर शिक्षकों का स्थानांतरण पोस्टिंग न करके शिक्षकों को उनके इलाके में नियुक्ति दी जाए। इसके लिए स्थानांतरण नीति में बदलाव कर नई पॉलिसी बनाई जाए। उन्होंने शिक्षकों को नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने की नसीहत दी।
विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, खादी ग्रामोद्योग समिति अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, पार्षद गीता देवी शर्मा, रामविलास खेमावास, सीबीईओ गोविंदनारायण माली ने कहा शिक्षा प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन करें। जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सके। अध्यक्षता करते हुए संघ के न्यायाधिकरण सदस्य दिनेश चंद शर्मा ने अधिकारों की जानकारी दी। संघ के जिलाध्यक्ष परीक्षित शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए मांग रखी कि शिक्षकों को स्थाई स्थानांतरण नीति बनाएं तथा नई पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए। प्रदेश समिति सदस्य गोविंदसहाय शर्मा, जिला संरक्षक रामकरण शर्मा, जिला मंत्री राजकुमार शर्मा, जिला महामंत्री नीलम जैन, रामगढ़ पचवारा शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र जांगिड़, मंत्री रामसहाय मीणा ,लालसोट शाखा अध्यक्ष नाथूलाल मीणा, मंत्री विमलेश कुमार शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन हनुमान शर्मा ने किया।दोपहर बाद संघ का बौद्धिक सत्र हुआ। इसमें स्वदेशी जागरण मंच जयपुर के संपर्क प्रमुख राधेश्याम शर्मा, संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कालूराम मीणा व गुलाबचंद शर्मा एवं राजेंद्र शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। मंगलवार को खुला अधिवेशन एवं समापन सत्र होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो