25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

आखिर घोषणा के चार साल बाद खुला जिले में पहला जनता क्लीनिक

ओवरब्रिज के नीचे मंत्री मुरारीलाल ने किया उद्घाटन

Google source verification

दौसा. आखिर बजट घोषणा के चार साल बाद जिले के पहले जनता क्लीनिक का शनिवार को उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा 2019-20 में शहरी क्षेत्र के नागरिकों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ देने के उद्देश्य से जनता क्लीनिक स्थापित करने की घोषणा की थी, तब से दौसा के लोगों को इन क्लीनिक के खुलने का इंतजार था। इस क्लीनिक से शहर के लोगों को घर के नजदीक ही सामान्य बीमारियों का उपचार मुहैया हो सकेगा।


जिला मुख्यालय पर शनिवार सुबह ओवरब्रिज के नीचे पंजाबी मोहल्ले वाली सड़क पर कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा और नगर परिषद सभापति ममता चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद क्लीनिक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि दौसा में अब तक 12 बार भाजपा के विधायक रहे हैं, लेकिन जनता इस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की बाकी सभी के कार्यकाल से तुलना करेगी तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। विकास कार्यों के मामलों में बीजेपी कहीं टिकती ही नहीं है।

उन्होंने कहा भाजपा के लोगों के पास कोई काम नहीं है, वे सिर्फ भावनाएं भड़काते हैं। दौसा में उनका मामला बैठ नहीं रहा। भाजपा की टांय-टांय फिस्स हो गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में नए कॉलेज खुलने का औसत अधिकतम दो है, जबकि अकेले दौसा विधानसभा क्षेत्र में 8 कॉलेज खुले हैं।


इस अवसर पर प्रधान प्रहलाद मीणा, मानगंज व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चौधरी, सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज अवाना, नरेंद्र जैमन, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, पार्षद महेन्द्र आनंद, राज्य धरोहर विकास प्राधिकरण सदस्य मनोहरलाल गुप्ता, डॉ. एसएन खण्डेलवाल, उमाशंकर बनियाना आदि मौजूद थे।

वार्ता कर हल निकालें डॉक्टर
पत्रकारों से बातचीत में प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल को लेकर मंत्री ने कहा किसी भी बात का समाधान टेबल पर होना चाहिए। ये भावनाओं और मानवता से जुड़ा हुआ मुद्दा है, डॉक्टर को ईश्वर का रूप माना जाता है। ऐसे में उनको मरीज देखने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। जो भी बात हो उसे सरकार से टेबल पर बैठकर करनी चाहिए। दौसा में नर्सिंग कॉलेज खुलवाने को लेकर मंत्री ने कहा राज्य बजट में यहां नर्सिंग कॉलेज की घोषणा हुई थी, जिसे लालसोट शिफ्ट कर दिया गया। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि जहां-जहां मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं, वहां नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे। इसके बाद हमने राज्य सरकार से दौसा में नर्सिंग कॉलेज के लिए पैरवी नहीं की।

जो होना था हो गया, अब धैर्य धारण करें
समारोह में मंत्री ने कहा कि सरकार की घोषणाओं को देखते हुए कार्यकर्ताओं की अब इच्छाएं बढ़ती जा रही हैं। तरह-तरह के काम लेकर आ रहे हैं। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब धैर्य धारण करें, जो होना था वह हो गया,। उन्होंने स्पष्ट किया कि नीलकंठ पहाड़ी परिसर में किसी वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी। यहां विकास कार्यों से सौन्दर्यीकरण होगा, ट्रैफिक नहीं चालू किया जा रहा।

4 क्लीनिक और खुलेंगे
सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि दौसा शहर में 2 तथा लालसोट में 3 जनता क्लीनिक स्वीकृत हैं। प्रत्येक क्लीनिक में एक चिकित्सा अधिकारी सहित 7 कर्मचारी होंगे। 10 तरह की जांच व नि:शुल्क दवाएं भी मिलेंगी। ओपीडी समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। यहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोहनलाल, स्टाफ नर्स अनिमेष शर्मा व प्रीति, एएनएम गीता व फार्मासिस्ट राजमल को लगाया गया है।