
खड़े टैंकर से टकराई बस, महिला तीर्थयात्री की मौत
महुवा.
थाना इलाके से गुजर रहे आगरा- बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पीपलखेड़ा गांव के समीप गुरुवार तड़के अयोध्या के चित्रकूट से जयपुर जा रहे यात्रियों की स्लीपर बस हाइवे किनारे खड़े टैंकर से जा टकराई। हादसे में बस में सवार जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी एक महिला की मौत हो गई और एक दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को महुवा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि चित्रकूट अयोध्या से दर्शन कर वापस जयपुर लौट श्रद्धालुओं की स्लीपर बस पीपलखेड़ा के समीप सड़क किनारे खड़े टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे में बस की केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में सवार शास्त्रीनगर निवासी कान्हाराम, शकुंतला, सत्यनारायण, जितेन्द्र, अशोक, मुकेश, रामेश्वर, कंचन देवी, महेश, गायत्री व अनिल घायल हो गए वहीं कई अन्यों को भी चोट आई। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए महुवा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने शकुंतला देवी (65) को मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इसे लेकर जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी अनिल पुत्र राधेश्याम जाति महाजन ने बस चालक के खिलाफ तेजगति से बस चलाकर खड़े टैंकर में टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है।
एक युवती समेत चार जनों की मौत
टोंक. जिले के अलीगढ़-सवाईमाधोपुर रोड स्थित आमली मोड़ पर गुरुवार दोपहर तेज गति से जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इसमें एक युवती समेत चार जनों की मौत हो गई। मृतकों में एक 14 वर्षीय लड़की व दो बच्चे शामिल हैं। करीब 18 लोग घायल हो गए। घायलों को अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 9 जनों को टोंक रैफर किया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 30 लोग सवार थे। अलीगढ़ थानाप्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग आमली गांव निवासी हैं। वे आमली से चौथ का बरवाड़ा माता मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होन जा रहे थे। आमली मोड़ पर गति अधिक होने के कारण चालक का संतुलन बिगडऩे से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार अधिकतर लोग इसके नीचे दब गए।
पीछे से आ रही एक क्रेन एवं जेसीबी ने ट्रॉली को सीधा किया और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां धोली (18) पुत्री रामजीलाल गुर्जर, मनीषा (14) पुत्री किशनलाल गुर्जर, रोहित (8) पुत्र महावीर माली तथा टोनू उर्फ सोनू (14) पुत्र बाबूलाल माली की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे जिला कलक्टर आर. सी. ढेनवाल ने मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार तथा गम्भीर घायलों को 10-10 हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने की घोषणा की।
Published on:
15 Jun 2018 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
