रात को फाटक खुलवाने की मांग
बसवा. कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास में बने फाटक संख्या १४९ को रात के समय खुलवाने की मांग को लेकर लोगों ने डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक रामजीलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की रेलवे स्टेशन ओर न्यू कॉलोनी के बीच में फाटक संख्या १४९ है। फाटक हमेशा रात के समय बंद रहता है। मालगाड़ी खड़ी रहती है। लोगों को पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना पड़ता है। राजेन्द्र रामगुणी, मदनलाल शर्मा, बनवारी जांगिड़, पूरण सोडिया, टूण्डाराम सैनी, गिराज सैनी, दिनेश प्रजापत, दिनेश सकट, छुट्टन जांगिड़, जगदीश सैनी आदि मौजूद थे।
दौसा. राजस्थान पेंशनर समाज की बैठक ८ अप्रेल को सुबह ११ बजे पेंशनर कार्यालय पर होगी। जिलाध्यक्ष हरसहाय शर्मा ने बताया कि बैठक में जिला अधिवेशन व पेंशनर्स समस्या पर चर्चा की जाएगी।
चिकित्सा शिविर कल: . बजरंग मैदान में गायत्री परिवार की ओर से चिकित्सा शिविर लगेगा। गायत्री परिवार के जिला संयोजक वैद्य मोहनलाल शर्मा ने यह जानकारी दी।