
बांदीकुई. ग्राम पंचायत बडियाल खुर्द में मंगलवार रात दो छप्परपोश घरों में आग लग जाने से नगदी एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। रात करीब 11 बजे कांति देवी एवं उसका बेटा धर्मसिंह छप्परपोश घर के बाहर आंगन में सो रहे थे कि अचानक आग लग गई। यह आग कुछ ही देर में तेज लपटों में तब्दील हो गई। आग की लपटें देख आस-पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और मिटटी एवं पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान दमकल को भी सूचना दी गई, लेकिन दमकल मौके पर नहीं पहुंची।
इसके चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पीडि़ता ने बताया कि हाल ही में मण्डी में चने बेचकर आए थे। जिसके करीब 18हजार रुपए भी छप्परपोश घर में रखे होने के कारण जल गए। इसके अलावा बर्तन, बिस्तर, चारपाई, अनाज, कपड़े एवं घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पर बुधवार सुबह सरपंच सुनीता शर्मा, रामदयाल शर्मा एवं पटवारी लक्ष्मीनारायण ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त परिवार को ढांढ़स बंधाया और सरकार से आर्थिक सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मनोहरलाल, पं.पुष्पेन्द्र शर्मा, श्यामलाल मीणा, अखलेश मीणा एवं भागचंद मीणा ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने बताया कि पीडि़त परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। अब दो जून की रोटी तक मुश्किल हो गई है।
नशा मुक्ति के लिए छात्रों को दिलाई शपथ
बांदीकुई. शहर के गुढ़ारोड शिव कॉलोनी स्थित नवदीप पब्लिक स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को नशा मुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसके बाद संगोष्ठी आयोजित हुई। इसमें डॉ.रजनेश कुमार ने कहा कि नशा ही नाश की जड़ है। उन्होंने कहा कि नशे से आर्थिक नुकसान होता है। वहीं घर में अशांति रहती है। नशे के कारण शरीर में कई गंभीर बीमारियां पनपती हैं। ऐसे में समाज को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए जागरुक होना आवश्यक है।
सभी छात्र-छात्राएं अभिभावक एवं पड़ौसियों को भी नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें। निदेशक कमलसिंह गुर्जर ने छात्रों को नशा मुक्ति के लिए रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक करने का संदेश दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य हरेन्द्र पोषवाल ने भी विचार व्यक्त किए। नशा मुक्ति से जुड़ी संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने भी विचार व्यक्त किए।
Published on:
29 Mar 2018 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
