दौसा . श्रीदिगम्बर जैन पदयात्रा संघ जयपुर के तत्वावधान में मंगलवार को संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन एवं संयोजक पवन जैन नैनवां जैन के नेतृत्व में संघीजी की नसिया खानिया से रवाना हुई जयपुर से श्री महावीरजी की 36 वीं पदयात्रा गुरुवार को दौसा के श्रीआदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। जहां दौसा जैन समाज की ओर से भावभीना स्वागत-सत्कार किया गया। इस मौके पर जयपुर से आए राजस्थान जैन सभा जयपुर के महामंत्री मनीष बैद, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’, जय जवान कालोनी जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन नेता, दीपिका जैन,’कोटखावदा’, रचना बैद, रेखा जैन आदि ने सभी पदयात्रियों की कुशलक्षेम पूछी।
पदयात्रा के सह संयोजक जिनेन्द्र जैन,सौभागमल जैन, सुशील जैन ने बताया कि पदयात्रियों ने स्नानादि के बाद मंदिरजी में संगीतमय सामूहिक पूजन की। जिसमें पारस प्यारा लागो जिनेश्वर प्यारा लागो…. सहित भक्ति संगीत व नृत्य प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर आयोजित धर्मसभा में उपाध्याय उर्जयन्त सागर महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि पदयात्राएं धर्म प्रभावना बढ़ाने में सहायक होती है। आज़ के इस भौतिक युग में जयपुर पदयात्रा संघ द्वारा आयोजित की जा रही पदयात्राएं लोगों को धर्म एवं आध्यात्म से जोड़ती है। पदयात्रा के माध्यम से युवा पीढ़ी का धर्म से जुड़ाव बढ़ रहा है । पदयात्रा के माध्यम से भगवान महावीर के जीओ और जीने दो के सिद्धांत सहित, अहिंसा, शाकाहार का गांव गांव प्रचार प्रसार होता है।
इस मौके पर दौसा जैन समाज की ओर से संघ के संरक्षक सुभाषचन्द जैन, संयोजक पवन जैन ‘नैनवां,’ मनीष बैद, अशोक जैन ‘नेता’, विनोद जैन ‘कोटखावदा’ आदि का सम्मान किया गया। तत्पश्चात पदयात्रा संघ की ओर से प्रभारी प्रकाश गंगवाल के नेतृत्व में ज्ञान वर्धक जैन धार्मिक हाऊजी का आयोजन हुआ। अतिथि नरेन्द्र -निखिल छाबड़ा,लाल चन्द जैन, राजेन्द्र -मयंक बाकलीवाल थे। संचालन सूर्य प्रकाश छाबड़ा, प्रकाश गंगवाल एवं महेन्द्र गिरधरवाल ने किया । विजेताओं को संघ की ओर से पुरस्कृत किया। अन्त में जयकारों के बीच श्रीजी के कलशाभिषेक किए गए। माल का पुण्यार्जन समाजश्रेष्ठी ललिता देवी, दीपक-मोना बाकलीवाल को मिला। आरती के साथ समापन हुआ।
इस मौके पर जैन समाज दोसा के अध्यक्ष आलोक जैन, प्रतीक जैन, विनोद जैन,विक्की जैन सहित पदयात्रा संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन, संयोजक पवन जैन नैनवां,सह संयोजक जिनेन्द्र जैन,सोभाग मल जैन,अशोक पाटोदी, गजेन्द्र शाह, प्रकाश गंगवाल, सूर्यप्रकाश छाबड़ा, मैना बाकलीवाल , राजकुमार बडजात्या, कमल जैन आदि मौजूद थे।
इसके बाद पदयात्री सिकन्दरा के लिए रवाना हुए। रात्रि विश्राम कालाखोह स्कूल में किया।
सह संयोजक अशोक पाटोदी एवं मोना बाकलीवाल ने बताया कि पदयात्रा 23 सितंबर,शुक्रवार को सिकन्दरा के दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचेगी। जहां पर पदयात्रियों द्वारा पूजा, भक्ति संगीत, कलशाभिषेक आदि के आयोजन होगें।