दौसा. महुवा क्षेत्र के सलेमपुर थाना अंतर्गत तालचिड़ी गांव के ईंट भट्टे के पास से एक 20 वर्षीय युवक के लापता हो जाने और उसके खून से सने कपड़े मिलने से हड़कंप मच गया। ईंट भट्टे पर दीपक कोली मजदूरी का काम करता है और रात से लापता है।
पुलिस अभी युवक की मौत के कारणों की पुष्टि नहीं कर रही, लेकिन प्रारंभिक तौर पर युवक को पैंथर द्वारा उठा ले जाने की बात बताई जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निर्भय, महुवा थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी, सलेमपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह भी गांव पहुंच गए और खेतों में सघन तलाशी अभियान चलाया। लोगों ने बताया कि दीपक कोली निवासी महमदपुर शनिवार को भट्टे पर नहीं मिला तो ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की तो ईंट भट्टे के पास ही उसके खून से सने हुए कपड़े मिल गए। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए और युवक की तलाश करने में जुटे हुए हैं। वन विभाग कर्मचारी भी मौके पर मौजूद है। हालांकि कुछ ग्रामीण जरख द्वारा युवक को उठा ले जाने की बात भी कह रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर बुलवाई है।