26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतियोगिताओं से निखरती हैं प्रतिभाएं-खटाना

-महाशिवरात्रि मेले का समापन

2 min read
Google source verification
conflicts-of-competition

प्रतियोगिताओं से निखरती हैं प्रतिभाएं-खटाना

गुढ़लिया-अरनिया. ग्राम कोलवा पुलिस थाने के समीप स्थित शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर्व मेले का समापन बुधवार देर शाम हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गजराज खटाना ने कहा कि महाशिवरात्रि पर मेला आयोजन अच्छी परम्परा हैं। ऐसे आयोजनों से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। उन्होंने वॉलीबॉल, कबड्डी, घुडदौड़ एवं कुश्ती दंगल में विजेता रहे प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कांग्रेस जिला महासचिव शेषावतार शर्मा ने कहा कि कोलवा थाने के समीप स्थित शिव मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केन्द्र हैं। यहां लम्बे समय से मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला क्षेत्र की पहचान बन चुका है। इस मौके पर मेला समिति अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह, कोलवा थाना प्रभारी कमलेश मीणा, प्रभूदयाल बैरवा, अजीतसिंह, महिपालसिंह, नरोत्तमसिंह, मुनीमसिंह कोलवा, बनेसिंह विजयपुरा, रामसिंह, राजेन्द्रसिंह, महेश शर्मा गुढ़लिया, बजरंगसिंह, गिर्राजसिंह कोलवा, मुकेश कुमार, रणवीरसिंह व धर्मसिंह भी मौजूद थे।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय
लालसोट. लायंस क्लब की साधारण सभा की बैठक विशाल भींवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। साधारण सभा में सचिव विजेन्द्र साहू ने लायंस क्लब द्वारा पीडि़तों की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साधारण सभा में शीघ्र नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का निर्णय किया गया। कोषाध्यक्ष मनीष बड़ाया ने शाखा के आय व्यय का ब्यौरा दिया। प्रांतीय सचिव दिनेश सिंघल ने 25 मार्च को जयपुर मेंं आयोजित होने वाली प्रांतीय कांफ्रेंस के आयोजन के बारे में जानकारी दी। बैठक में राधेश्याम विजयवर्गीय, महेन्द्र सोनी, घनश्याम सोनी, लाली सैनी, सुनिता गुप्ता, सुनिता साहू, सोनू गुप्ता, अशोक खण्डेलवाल, राहुल माठा आदि ने विचार प्रकट किए।(नि.प्र.)

कार्यशाला में निर्माण कार्यों की समीक्षा
लालसोट. पंचायत समिति के तत्वावधान में गुरुवार को पंचायत समिति सभा भवन में जीपीडीपी रिफ्रेशर कोर्स की कार्यशाला हुई। इसमें ब्लॉक के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे। प्रधान रामकली मीना ने कार्यशाला की शुरुआत की। ट्रेनर केएल त्रिवेदी, पंचायत प्रसार अधिकारी कमलेश मीना, राजाराम मीना प्रथम, प्रकाश शर्मा, राजाराम मीना द्वितीय ने पंचायत विभाग के अधीनस्थ स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक अधिकारिता व पंचायत राज विभाग के कार्यों एवं समन्वय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्राम विकास में इन विभागों की भागीदारी के बारे में भी बताया। विकास कार्यों के प्रस्ताव लेने, निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने आमजन को लाभ दिलाने में सहयोग का आह्वाान भी किया। लेखराज शर्मा ने श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजना व स्वच्छता प्रबन्धन की जानकारी दी गई। शुक्रवार को भी कार्यशाला का आयोजन होगा।(नि.सं.)


बड़ी खबरें

View All

दौसा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग