script

कोरोना लॉकडाउन का असर: 10 गाडिय़ां रद्द, चार के घटाए फेर

locationदौसाPublished: May 18, 2021 03:01:35 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

घटते यात्री भार एवं कोरोना संक्रमण का खतरा

कोरोना लॉकडाउन का असर: 10 गाडिय़ां रद्द, चार के घटाए फेर

बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन।

बांदीकुई . कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं राजस्थान सहित अन्य राज्यों में लॉकडाउन का असर रेल सेवा पर देखने को मिल रहा हैं। घटते यात्री भार एवं कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा हैं। सोमवार को भी जयपुर मंडल रेल प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया तो वहीं चार ट्रेनों.के फेरे कम किए हैं।
इन ट्रेनों को किया रद्द
1. गाडी सं. 02481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 19मई से आगामी आदेश तक
2. गाडी सं. 02482, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक
3. गाड़ी सं. 04801, जोधपुर-इंदौर स्पेशल 19 मई से आगामी आदेश तक।
4. गाडी सं. 04802, इंदौर-जोधपुर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक।
5. गाड़ी सं. 04839, जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल 19 मई से आगामी आदेश तक।
6. गाड़ी सं. 04842, बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल दिनांक 20 मई से आगामी आदेश तक
7. गाड़ी सं. 04845, जोधपुर-बिलाडा स्पेशल 19 मई से आगामी आदेश तक।
8. गाड़ी सं. 04846, बिलाड़ा-जोधपुर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक।
9. गाड़ी सं. 04735, श्रीगंगानगर-अंबाला स्पेशल 19 मई से आगामी आदेश तक।
10. गाड़ी सं. 04736, अंबाला-श्रीगंगानगर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक।
इन ट्रेनों के फेरे में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 09613, अजमेर-अमृतसर स्पेशल 19 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर बुधवार को संचालित होगी
2. गाड़ी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर स्पेशल 23 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर रविवार को संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर स्पेशल 22 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर शनिवार को संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर गुरुवार को संचालित होगी
सांसद ने सेवा भारती को दी एम्बुलेंस
दौसा. सांसद जसकौर मीणा ने सेवा भारती समिति दौसा को मरीजों की सेवा के लिए 19 लाख 50 हजार रुपए की लागत की क्रिटिकल केयर एंबुलेंस देने की स्वीकृति जारी की है। प्रचार प्रमुख परमानंद शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही समिति को एम्बुलेंस उपलब्ध होगी।
समिति के पदाधिकारी, कैलाश गोठड़ा, गोपाल अग्रवाल, शंभुदयाल गुप्त, अजय बटवाल, केदार प्रसाद शर्मा, ललित पारीक, अशोक नाटाणी, शंकर शर्मा ने सांसद का आभार जताते हुए कहा कि हर तरह के चिकित्सकीय कार्य के लिए एम्बुलेंस 24 घंटे
उपलब्ध रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो