25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी

दिनभर लगी रही छात्र-छात्राओं की भीड़

2 min read
Google source verification
dausa pg college

कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी

दौसा. जिले के सरकारी महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई। ऐसे में दिनभर कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की नाम देखने के लिए भीड नजर आई। संत सुन्दरदास राजकीय महिला महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्षके लिए सामान्य वर्ग की कट ऑफ 71 प्रतिशत, ओबीसी 62, एससी 60.80, एसटी 68.20, एमबीसी 61.20, बीएससी बायोलॉजी में सामान्य 76.40, ओबीसी 68.80, एसटी 71.20, एमबीसी 66.20, बीएससी गणित में सामान्य 74.80, ओबीसी 64.60, एसटी 71.80, एमबीसी की कटऑफ 63.20 प्रतिशत रही।

वहीं राजकीय कला महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्षके लिए सामान्य की पर्सेन्टाइल 87, ओबीसी 66, एससाी 65.50, एसटी 79.50, एमबीसी 64.50 की पर्सेन्टाइल रही। इसी प्रकार पं.नवलकिशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी गणित प्रथम वर्षके लिए सामान्य 93.25, एससी 81.20, एसटी 89.14, ओबीसी 86.80, एमबीसी 84.80, बीएससी जीवविज्ञान में सामान्य 84.40, एससी 67.50, एसटी 71, ओबीसी 68.66, एमबीसी की 63.33 फीसदी पर्सेन्टाइल रही। इसके अलावा प्रतीक्षा सूची के लिए भी कट ऑफ जारी की गई है।गौरतलब है कि पं.नवलकिशोर कॉलेज में बीएससी गणित व जीवविज्ञान की 384 सीटे है।

5 जुलाई तक जमा होगी फीस
कॉलेेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराकर 5 जुलाई तक शुल्क जमा करा सकते है। इसमें देरी होने पर प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो सकते है।


लालसोट. राजकीय कन्या महाविद्यालय में सत्र 2018-19 की बीए पार्ट प्रथम की अन्तरिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची जारी की गई। इसमें विभिन्न श्रेणियों में प्रतिशत की कट ऑफ जारी की गई। सामान्य वर्ग 75.20 प्रतिशत, ओबीसी 68.60 प्रतिशत, एससी 66.20 प्रतिशत, एसटी 72.40 प्रतिशत, एमबीसी 68.40 प्रतिशत कट ऑफ रही। प्रतीक्षा सूची में सामान्य वर्ग 68.20, ओबीसी 63.40, एससी 60.80, एसटी 66.80 व एमबीसी 63.20 प्रतिशत रहा।

इसी तरह राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर वरीयता व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया गया। प्रवेश प्रक्रिया के नोडल प्रभारी सुभाष पहाडिय़ा ने बताया कि बीए पार्ट प्रथम में सामान्य वर्ग 72.60, ओबीसी 64.80, एससी 64.40, एसटी 69.40 व एमबीसी 64.00 प्रतिशत कट ऑफ रही। बी कॉम प्रथम में सामान्य वर्ग 61.20, ओबीसी 47.20, एससी 42.20, एसटी 47.40 बीएससी गणित पार्ट प्रथम में सामान्य वर्ग 78.20, ओबीसी 71.00, एससी 72.20, एसटी 76.80 प्रतिशत रही। बीएससी जीव विज्ञान में सामान्य वर्ग 75.60 प्रतिशत, ओबीसी 78.80, एससी 70.80 व एसटी 71.00 प्रतिशत रही। प्रतीक्षा सूची में बीए प्रथम वर्ग में सामान्य 65, ओबीसी 58.40, एससी 59.40, एससी 63.80 व एमबीसी 58.20 प्रतिशत कट ऑफ रही।

बीएससी गणित पार्ट प्रथम में सामान्य वर्ग 72.20, ओबीसी 67.40, एससी 68.40, एसटी 68.60 तथा बीएससी जीव विज्ञान में सामान्य वर्ग 68.40, ओबीसी 65, एससी 64.60, एसटी 66.60 प्रतिशत कट ऑफ रही। उन्होने बताया कि वरीयता व प्रतीक्षा सूची के छात्र अपने मूल प्रमाण पत्र लेकर 4 जून तक आवेदन पत्रों की जांच कराएं। 5 जून तक ई-मित्र के माध्यम से फीस जमा करानी होगी।(नि.सं.)


बड़ी खबरें

View All

दौसा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग