Bandikui-Jaipur Expressway: दौसा जिले के बांदीकुई के लिए दिल्ली से अच्छी खबर सामने आई है। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे रिंग रोड पर द्वारापुरा के पास कट निकालने के लिए केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
Dausa News: दौसा जिले के बांदीकुई के लिए दिल्ली से अच्छी खबर सामने आई है। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे रिंग रोड पर द्वारापुरा के पास कट निकालने के लिए केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। एक्सप्रेस हाइवे से कनेक्टिविटी जुड़ने से क्षेत्र के विकास को गति मिलने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बता दें कि श्यामसिंहपुरा-द्वारापुरा के लोग लंबे समय बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे रिंग रोड पर कट निकालकर (कनेक्टिविटी) जोड़ने की मांग की मांग कर रहे थे।
जिसको लेकर बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा एवं भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलकासिंह गुर्जर ने मंगलवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा से मुलाकात की। जहां केंद्रीय मंत्री ने द्वारापुरा के पास कट निकालकर कनेक्टिविटी जोड़ने की मौखिक रूप से भरोसा दिलाते हुए शीघ्र आदेश जारी करने की बात कही है। साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को भी कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया है।
एक्सप्रेस हाइवे से कनेक्टिविटी जुड़ने से क्षेत्र के विकास को गति मिलने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कनेक्टिविटी जुड़ने से होटल, ढाबे एवं खानपान की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा वाहनों की आवाजाही बढ़ने से उद्योगों को भी बढ़ावा मिल सकेगा। लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। अब क्षेत्र के लोगों की उम्मीद पूरी होती दिखाई दे रही है।
गौरतलब हैं कि इस कट को लेकर क्षेत्र के लोग लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। इसको लेकर महापड़ाव डालकर धरना प्रदर्शन भी किया गया। जिसमे धरने के दौरान दो लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई थी। जिसमें द्वारापुरा निवासी कैलाश शर्मा की ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर मौत भी हो चुकी है, विधायक इससे पहले भी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिलकर भी कनेक्टिविटी जोड़ने की मांग कर चुके हैं और लंबे समय से प्रयासरत रहे हैं। अब क्षेत्र के लोगो के लिए द्वारापुरा में कट निकलने का भरोसा दिलाने से राहत मिली है।
ग्रामीणों ने बताया कि बांदीकुई से जयपुर रिंग रोड को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस से जोड़ने के लिए ग्राम श्यामसिंहपुरा से बगराना के लिए एक नया हाइवे एनएच फोरसी का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस में आस पास के कई गावों की अधिकांश जमीन अधिग्रहण की गई। इसके बाद अब जो शेष रही है, वह जमीन भी अब इस नए हाइवे में चली गई। जिसका मुआवजा भी कोड़ियों के भाव मिला है। किसानों के पास आमदनी का एक मात्र स्त्रोत कृषि है। अब वह भी नहीं बची है। एनएच फोरसी में पांच इंटरचेंज दिए गए हैं, जिसमें बांदीकुई क्षेत्र में एक भी कट नहीं दिया गया था। भेड़ोली कट की दूरी यहां से करीब 20 किलोमीटर है। ऐसे में लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती। अब कट निकल जाएगा तो लोगों के लिए काफी हद तक आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।