19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटियों को मिलेगा इंदिरा प्रियदर्शिनी व गार्गी पुरस्कार

Daughters will get Indira Priyadarshini and Gargi Award .... समारोह आज

2 min read
Google source verification
बेटियों को मिलेगा इंदिरा प्रियदर्शिनी व गार्गी पुरस्कार

बेटियों को मिलेगा इंदिरा प्रियदर्शिनी व गार्गी पुरस्कार

दौसा. आनंद शर्मा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह 10 बजे से इंदिरा प्रियदर्शिनी व गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह होगा। प्रधानाचार्य संगीता मानवी ने बताया कि गार्गी पुरस्कार के द्वितीय किस्त के चेक, प्रथम किस्त व बालिका प्रोत्साहन के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। बालिकाएं ऑनलाइन आवेदन की प्रति एवं आईडी साथ लेकर आएंगी। इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार में सामान्य, एसटी-एससी, ओबीसी, एसबीसी, अल्पसंख्यक, बीपीएल व एचपी श्रेणी की कक्षा 8, 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा में उच्च अंक प्राप्तकर्ताओं को एकलव्य व मीरा पुरस्कार के चेक भी वितरित किए जाएंगे।

लालसोट. शहर के राबाउमावि. में शुक्रवार दोपहर 2 बजे गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह होगा। प्रधानाचार्य अंजना त्यागी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी, उपखण्ड अधिकारी जेपी गुर्जर होंगे। अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश मिश्रा करेंगे।

बांदीकुई. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयम में शुक्रवार सुबह 11 बजे क्षेत्र की बालिकाओं को गार्गी एवं बालिका प्रात्साहन राशि का वितरण कर सम्मान किया जाएगा। प्रधाचार्या सविता मीना ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक जीआर खटाना होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी पिंकी मीणा करेगी। विशिष्ट अतिथि में जिला प्रमुख गीता खटाना,जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौथमल मीना एवं नगरपालिका चेयरमैन लक्ष्मी जायसवाल होंगे। उन्होंने बताया कि 207 चेक गार्गी पुरस्कार के वितरण किए जाएगें। 250 गार्गी पुस्कार प्रथम किस्त व 86 बालिका विज्ञान वर्ग ,1 कॉमर्स व 207 कला वर्ग की बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि वितरित की जाएगी। (नि.स.)

दीप्ति को मिलेगा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार
मण्डावर. जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर परीक्षा में ओबीसी वर्ग में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रथम स्थान पर आने पर दीप्ति लक्षकार को शुक्रवार को प्रियदर्शनी पुरस्कार दिया जाएगा।
जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को आनंद शर्मा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दीप्ति को 75 हजार रुपए व इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार प्रमाण - पत्र दिया जाएगा। गौरतलब है कि दीप्ति ने कक्षा 8 में भी दौसा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिस पर दीप्ति को पद्माक्षी पुरस्कार 2017 प्रमाण - पत्र व 40 हजार नकद पुरस्कार मिला था।

बालिका दिवस मनाया
बसवा . करनावर गांव में ग्राम पंचायत के तत्वाधान में बालिका स्वास्थ्य संबंधित मेरा शरीर, मेरी बात विषय पर कार्यक्रम आयोजित कर बालिका दिवस मनाया गया। इसमें बालिकाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा बुक लेट का वितरण किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल बागोरिया, ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र दौरिया, प्रधानाचार्य कैलाशचन्द्र मीणा आदि मौजूद थे।