लालसोट. मंडियों व समेत व्यापारिक संगठनों की ओर से ट्रक यूनियन की कथित मनमानी व अवैध वसूली को लेकर जारी विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिले की कई मंडियों के पदाधिकारियों व व्यापारिक संगठनों ने लालसोट में बैठक आयोजित कर निर्णय किया कि एक जुलाई से किसी तरह की पर्ची नहीं कटेगी।
लालसोट ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल झालानी ने बताया कि एक जुलाई से कोई भी व्यापारी या ट्रक मालिक गाड़ी भरने पर किसी भी तरह चौथ वसूली की पर्ची नही कटवाएगा। व्यापारी कहीं से भी गाडी मंगाने के लिए स्वतंत्र होगा, जहां से भी व्यापारियों को किफायती भाड़े पर गाड़ी मिलेगी, वहीं से लेकर अपनी ङ्क्षजस को बाहर भेजगा।
अध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए जिला कलक्टर, एसपी, व मंडी सचिव को सूचित करते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
पर्ची से व्यापारियों का कोई लेना देना नहीं है, अन्य मंडियों में भी ट्रक मालिकों की पर्ची काटी जाती है। उन्हें किसी भी मिङ्क्षटग में बुलाया नहीं गया है। कोई समस्या है तो व्यापारी उन्हें बुलाए वे वार्ता के लिए तैयार हैं। व्यापारी ट्रक यूनियन पर जो अवैध वसूली का जो आरोप लगा रहे हैं, वह झूठा व निराधार है।
मुनीम एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी
लालसोट. न्यू मुनीम एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के नेहरु गार्डन में मुनीमों की बैठक हुई। इसमें गत माह पूर्णिमा के अवकाश के दौरान कुछ दुकानों पर मुनीम द्वारा काम करने के मामले को लेकर व्यापारियों के साथ हुई कथित झड़प के बाद शुरू हुए प्रकरण को लेकर चर्चा की गई।
अध्यक्ष कालूराम हट्टिका ने कहा कि कुछ व्यापारियोंं द्वारा उनके साथ किए गए बर्ताव को लेकर प्रशासन से शिकायत करने के बाद चार व्यापारियों को पाबंदी के नोटिस जारी करने को लेकर प्रशासन व्यापारियों के दवाब में नहीं आए, प्रशासन मुनीमों के हित को ध्यान में रखें, नियमानुसारर कार्रवाई जाए। प्रशासन द्वारा उनके हितों विपरीत कार्रवाई की गई तो मुनीम एवं पल्लेदारों समेत सभी मजूदरों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मुनीमों ने शहर में शॉप एक्ट लागू करने के बारे में चर्चा की। पदाधिकारियों ने बताया कि इस बारे में ईओ द्वारा 28 जून तक समय दिया गया। बैठक के दौरान सभी मुनीम संगठन की एकता व मांगों को लेकर नारेबाजी भी की।