31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा नगर परिषद में हंगामे के बीच 62 करोड़ रुपए का बजट पारित

नगर परिषद बोर्ड की शुक्रवार को अयोजित साधारण सभा बैठक हंगामे के बीच सम्पन्न हो गई। इसमें शहर में विकास कार्यों के लिए करीब 62 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया।

3 min read
Google source verification
Dausa City Council passed a budget of Rs 62 crore amid din

Dausa City Council passed a budget of Rs 62 crore amid din

दौसा. नगर परिषद बोर्ड की शुक्रवार को अयोजित साधारण सभा बैठक हंगामे के बीच सम्पन्न हो गई। इसमें शहर में विकास कार्यों के लिए करीब 62 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। इसके अलावा सबकी सहमति से शहर में सर्वसमाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन तथा होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय भी किया गया।

समारोह के दौरान फुटबाल या क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। सभापति राजकुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्षदों ने वार्डों में एलईडी लाइट लगाने व नियमित सफाई कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। उपसभापति वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि शहर को रोशन करने के लिए लगी एलईडी लाइट अधिकांश वार्डों में खराब पड़ी है। इनकी मरम्मत कराने के लिए कई बार परिषद अधिकारियों को अवगत कराने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इससे वार्डों में अंधेरा रहने से वारदातें होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने शहर में संचालित सार्वजनिक वाचनालय में बेरोजगार युवाओं के लिए करीब दस लाख रुपए की रोजगार परक तथा ज्ञानवर्धक पुस्तकें मंगवाने की मांग की। शर्माने अवैध रूप से संचालित ूमैरिज गार्डनों को बंद कराने की मांग भी की।

जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। पार्षद इन्द्र मीना ने नगर परिषद के सहयोग से सर्वसमाज का विवाह सम्मेलन व होली मिलन समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। जिसका भी सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। उन्होंने बोर्ड की अनुमति से ही विकास कार्य कराए जाने की मांग की। पार्षद बाबूलाल जैमन ने बोर्ड की बैठक शाम के बजाय सुबह ग्यारह बजे बुलाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि शाम को बैठक बुलाए जाने से कईमहिला पार्षद घरेलू कार्य के कारण नहीं आ पाती। पार्षद अरविन्द गुर्जर ने कहा कि आयुक्त की अनुमति के बिना कार्यालय समय में कोई भी कर्मचारी गेटोलाव बांध सहित अन्य स्थानों पर नहीं जाए।

इसके लिए सभी को पाबंद किया जाए। पार्षद केदार शर्मा व मोहसिन खान ने कहा कि गेटोलाव बांध के बजाय बजट नगर विकास पर लगाया जाए। ताकि लोगों को शहर में विकास कार्य नजर आए। विनोद सांभरिया ने आरोप लगाया कि परिषद ने मनमर्जी कर मीट की दुकान को बंद करा दी।

जबकि संबंधित व्यक्ति के पास चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किया गया लाइसेंस मौजूद है।वार्ड22 की पार्षद राजबाला जायसवाल ने जनसमस्याओं का निस्तारण करने, पार्षद कृष्णा शर्मा ने वार्ड दो में नया राशन डीलर नियुक्त करने व पार्षद सुमन शर्मा ने वार्ड 31 में एलईडी लाइट लगाने तथा नियमित सफाई कराने की मांग की। वार्ड दस की पार्षद रानू खान ने अतिक्रमण हटाने में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि 32 स्थानों पर अतिक्रमण चिह्नित कर नोटिस जारी किए गए, लेकिन अभी तक नौ जनों के खिलाफ चालान पेश, तीन स्थानों पर सीज करने की कार्रवाई के बाद परिषद ने इतिश्री कर ली। जबकि प्रभावशाली लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया गया।

पार्षद बाबूलाल जैमन ने सभी वार्डों में पर्याप्त सफाईकर्मियों को लगाने व विकास कार्य कराने की मांग की। गुप्तेश्वर रोड पर गौरव पथ निर्माण के दौरान सड़क साठ फीट चौड़ी बनाई जाए। पार्षद आशीष शर्मा ने पेंशन नहीं मिलने वाले लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने तथा पार्षद शोभा शर्मा ने वार्ड 28 में एलईडी लाइट लगाने, नियमित सफाई कराने की मांग की।

बैठक का किया बहिष्कार

बैठक में मौजूद पार्षद विनोद बैनाड़ा ने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराना चाहा तो सभापति ने यह कहकर बिठा दिया कि यह बजट बैठक है। इसके बाद दोबारा भी बैनाड़ा की समस्याओं को नहीं सुना गया तो वे बैठक का बहिष्कार कर चले गए।

बनेगा आश्रय स्थल

सभापति राजकुमार जायसवाल ने बताया कि शहर में घुमन्तू जाति के लोगों के लिए पचास लाख रुपए की लागत से आश्रय स्थल बनाया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही जगह चिह्नित की जाकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि शहर के पक्के वार्डों में विकास कार्यां के लिए पांच लाख तथा कच्चे वार्डों में पांच-पांच लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

सीज होंगे मैरिज गार्डन

सभापति ने बताया कि शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे तथा परिषद की बकाया राशि वाले मैरिज गार्डन सात दिवस में सीज करने के निर्देश आयुक्त दिलीप को दिए।

कनिठ अभियंता से झड़प

बैठक समाप्ति के बाद पार्षद सभागार से बाहर पहुंचे तो वहां मौजूद कनिष्ठ अभियंता अनिल जैन से कहासुनी हो गई। आशीष शर्मा ने वार्ड मेंं नियमित सफाई कराने की मांग की तो जैन ने यह कहकर टरका दिया कि यह मेरा काम नहीं है। इस पर शर्मा व जैन में झड़प हो गई।

यह थे मौजूद

बैठक में आयुक्त दिलीप शर्मा, कार्यालय सहायक सुनील शर्मा, पूर्व पार्षद जाबिर खान, ऋषभ शर्मा, अनिल शर्मा आदि भी मौजूद थे।

Story Loader