31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. घेराबंदी कर तीन गौ तस्कर पकड़े, फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली लगी

जिला पुलिस ने की कार्रवाई  

Google source verification

भंडाना.

हाइवे 21 पर राजेश पायलट स्मारक के पास रविवार देर रात सदर थाना के गश्ती दल ने गौ वंश से भरे कैंटर को रोकने का प्रयास किया तो कैंटर सवार भागने की कोशिश करने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो कैंटर को नांगल बैरसी रोड की तरफ भगा ले गए। पुलिस को पीछे आता देख गौ तस्करों ने कैंटर को रामगढ़ नहर में कूदा दिया और भागने लगे। इस दौरान पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़ हो गई। अंधरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर खेतों में छुप गए।

शानिवार सुबह सूचना मिली कि गौ तस्कर बरखेडा के पास खेतों में छुपे हुए हैं। इस पर जिला पुलिस ने नांगल बैरसी से खैरवाल तक के खेतों की घेराबंदी कर सर्च अभियान प्रारंभ किया। पुलिस से घिरा देख गौ तस्करों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक गौ तस्कर के पैर में लग गई। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह साढ़े सात बजे सफलता मिली और एक खेत से तीन गौ तस्करों को दबोच लिया और जिला अस्पताल दौसा में भर्ती करवाया।
पुलिस ने सादिक मेव, मोहम्मद इरफान व मोहम्मद रईस निवासी फूलवाली मस्जिद के पास मोहल्ला इस्लमाबादी पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया।